केएल राहुल-अथिया शेट्टी से लेकर विराट-अनुष्का तक, इन स्टार कपल्स की पहली संतान हैं बेटियां, रखे हैं बेहद यूनिक नेम्स

बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने अपने पहले बच्चे का 24 मार्च, 2025 को स्वागत किया है. अथिया ने बेटी को जन्म दिया. बता दें कि केएल राहुल से पहले भी कई इंडियन प्लेयर्स हैं जिनकी पहली औलाद बेटियां हैं. देखें लिस्ट...

बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने अपने पहले बच्चे का 24 मार्च, 2025 को स्वागत किया है. अथिया ने बेटी को जन्म दिया. बता दें कि केएल राहुल से पहले भी कई इंडियन प्लेयर्स हैं जिनकी पहली औलाद बेटियां हैं. देखें लिस्ट...

author-image
Sarika Swaroop
New Update
MixCollage-25-Mar-2025-11-54-AM-9594

इन स्टार कपल्स की पहली संतान हैं बेटियां

These star couples first-child is daughter: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार प्लेयर केएल राहुल (KL Rahul) और उन्की पत्नी बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) अपने पहले बच्चे के माता-पिता बन गए हैं. शादी के दो साल बाद कपल के घर एक प्यारी सी बेटी ने जन्म लिया है. कपल ने खुद ये खुशखबरी अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर फैंस को दी है, जिसके बाद से उनके चाहने वाले लगातार उन्हें पैरेंट्स बनने की बधाईयां दे रहे हैं. बता दें कि केएल राहुल ही नहीं उनसे पहले भी कई इंडियन प्लेयर्स हैं जिनकी पहली औलाद बेटियां हैं. देखिए पूरी लिस्ट...

विराट कोहली- अनुष्का शर्मा

Advertisment

New Project - 2025-03-25T114540.898

क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) की भी पहली संतान बेटी है, जिसका नाम कपल ने वामिका रखा है. वामिका का जन्म 11 जनवरी 2021 को हुआ था. वहीं बेटी के जन्म के 2 साल बाद 15 फ़रवरी, 2024 को कपल के बेटे अकाय का जन्म हुआ.

हरभजन सिंह-गीता बसरा 

New Project - 2025-03-25T114632.864

दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने बॉलीवुड एक्ट्रेस गीता बसरा (Geeta Basra) से शादी की है. जिसके बाद कपल एक बेटी के माता-पिता बने, जिसका नाम हिनाया हीर प्‍लाहा (Hinaya Heer Plaha) है. हानिया का जन्म  27 जुलाई 2016 को हुआ था. बेटी के बाद स्टार कपल को बेटा हुआ, जिसका नाम जोवन वीर सिंह है.

एमएस धोनी- साक्षी

New Project - 2025-03-25T114930.483

टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) और  साक्षी धोनी की इकलौती बेटी जीवा सिंह धोनी (Ziva Singh Dhoni) है, जिसका जन्म 6 फरवरी 2015 को हुआ था.

सचिन तेंदुलकर-अंजलि तेंदुलकर

New Project - 2025-03-25T115121.672

सचिन तेंदुलकर-अंजलि तेंदुलकर के दो बच्चे हैं, बेटी सारा तेंदुलकर और बेटा अर्जुन तेंदुलकर. सारा तेंदुलकर, सचिन तेंदुलकर की बड़ी बेटी हैं.  

सुरेश रैना-प्रियंका

New Project - 2025-03-25T115212.967

सुरेश रैना (Suresh Raina) और उनकी पत्नी प्रियंका 16 मई 2016 को बेटी ग्रेसिया (Gracia) के माता-पिता बने थे. फिर साल 2020 में उन्हें बेटा हुआ, जिसका नाम रियो (Rio) है.

गौतम गंभीर-नताशा जैन

New Project - 2025-03-25T115302.944

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर और नताशा जैन की 2 बेटियां हैं. बड़ी बेटी का नाम आजीन (Aazeen) और छोटी बेटी का नाम अनाइजा (Anaiza) है.  

ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा की पत्नी ने चहल और धनश्री के तलाक पर खड़ा किया नया बवाल, क्रिकेटर की एक्स पत्नी को बताया 'गोल्ड डिगर' !

Bollywood News in Hindi latest entertainment news Entertainment News in Hindi These star couples first child is daughter Sachin tendulkar sara tendulkar Anushka Sharma daughter vamika Anushka sharma Virat Kohli MS Dhoni Athiya Shetty KL Rahul first baby Athiya Shetty and KL Rahul blessed with a baby girl Athiya Shetty and KL Rahul baby girl KL Rahul Athiya
Advertisment