Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming Twist: 'गुम है किसी के प्यार में' शो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इस शो में सवि और रजत की जोड़ी और एक्टिंग दोनों को ही दर्शक खूब एंजॉय कर रहें हैं. शो के मेकर्स लगातार अपनी कहानी से दर्शकों का ध्यान खींचने में लगे हुए हैं. शो में अब तक आपने देखा कि आशिका और रजत को सवि साथ में होटल में देख लेती है. जिसके बाद वो घर आकर काफी ज्यादा उदास होती है. वहीं दूसरी और अर्श आशका से सवाल-जवाब करेगा.
रजत के पिता करेंगे सवाल
होटल रूम से जैसे ही रजत घर आता है. वैसे ही उसके पिता उससे सवाल-जवाब करने लग जाते है. लेकिन रजत कहता है कि वो अभी काफी ज्यादा थक गया है और सुबह बात करेगा. जिसके बाद रजत अपने कमरे में चला जाता है.
सवि का टूटेगा भरोसा
वहीं रजत जैसे ही कमरे में जाता है. वो सवि से पूछता है कि उसे उससे कोई सवाल नहीं पूछना क्या. जिसके बाद सवि बोलती है कि रजत ने उसका भरोसा तोड़ा है, लेकिन रजत कहता है कि उसने उसका कोई भरोसा नहीं तोड़ा है. लेकिन सवि कहेगी कि आपको मुझे तकलीफ पहुंचाने का अधिकार बिल्कुल नहीं है. रजत उसे बताएगा कि वो जो कुछ भी कर रहा है, ज्ञान के लिए कर रहा है. इसके जवाब में सवि कहेगी कि मैंने आपको पिता का फर्ज निभाने से कभी नहीं रोका, लेकिन आप मुझसे बातें छुपा रहे हैं.
आशका पर चिल्लाएगा अर्श
वहीं दूसरी ओर रजत के घर जाते ही अर्श घर जाएगा. वो घर में जाकर आशका पर चिल्लाएगा और कहेगा कि आज रजत मेरी तरह सफल हो गया है तो तुम उसके साथ घूम रही हो. अर्श आशका को लालची और चालाक औरत कहेगा.
अर्श को छोड़ जाएगी आशका
अर्श का गुस्सा देख आशका भी शांत नहीं बैठेगी. वो अर्श पर चिल्लाएगी और कहेगी कि तुम मुझपर चिल्लाओ मत, मैं तुम्हारी बीवी नहीं हूं. यहां तक कि आशका, अर्श को चुनौती देगी कि अगर उसने ऐसे ही व्यवहार किया तो वह वापिस रजत के पास चली जाएगी.
ये भी पढे़ं- 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अरमान और अभिरा के बीच होगी बहस, बड़ी बहू से नाराज होगी विद्या
ये भी पढ़ें- आधी रात को अर्जुन कपूर ने Ex गर्लफ्रेंड संग की ऐसी हरकत, मलाइका संग ब्रेकअप के बाद खोले कई राज