'गुम है किसी के प्यार में' सवि की दुर्गति देख भड़केगी ईशा, बेटी के चरित्र पर लगाए गए लांछन का देगी मुंहतोड़ जवाब

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming Twist: 'गुम है किसी के प्यार में' लगातार ऐसे-ऐसे मोड़ आ रहे हैं, जिसे देख लोग हैरान हो रहे हैं. वहीं आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि सवि की मां ईशा ठक्कर परिवार की बैंड बजाएगी.

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming Twist: 'गुम है किसी के प्यार में' लगातार ऐसे-ऐसे मोड़ आ रहे हैं, जिसे देख लोग हैरान हो रहे हैं. वहीं आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि सवि की मां ईशा ठक्कर परिवार की बैंड बजाएगी.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
ghkkpm

बेटी की दुर्गति देख भड़केगी ईशा

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming Twist: 'गुम है किसी के प्यार में' शो दर्शकों के बीच लगातार सुर्खियों में छाया हुआ है. शो में सवी और रजत की छोटी मोटी नोंक झोंक को दर्शक खूब एंजॉय कर रहें हैं. तभी तो यह शो लगातार टीआरपी की लिस्ट में बना हुआ है. इस शो में रोजाना ही महाट्विस्ट देखने को मिल रहे है. बीते दिन सीरियल में देखने को मिला कि जब रजत सवि को जेल से लेकर आता है तो सवि परिवार के सामने जिगर की पोल खोलती है. लेकिन उल्टा जिगर किसी तरह से सवि को फंसा देता है, जिसके बाद तारा सवि को सबके सामने थप्पड़ मार देती है. हालांकि 'गुम है किसी के प्यार में' में आने वाले महाट्विस्ट यहीं खत्म नहीं होते.

Advertisment

सवि को घर से निकालेगी भाग्यश्री

शो में आगे आप देखेंगे कि सवि कि सच्चाई सामने आने के बाद पूरा ठक्कर परिवार उसके खिलाफ हो जाएगा. यहां तक कि रजत भी सवि का साथ नहीं देगा. इसके बाद भाग्यश्री इन सबके बीच सवि को घर से निकालने की कोशिश करेगी. वो सवि का हाथ पकड़कर उसे घसीटकर दरवाजे पर ले जाएगी और सबके सामने कहेगी, 'चल निकल मेरे घर से,' लेकिन तभी वहां ईशा पहुंच जाएगी.

ये भी पढे़ं- शर्मनाक! दुर्गा पूजा पंडाल में 'ब्रा' पहनकर पहुंची Poonam Pandey, लोगों का फूटा गुस्सा, किया एक्ट्रेस को ट्रोल

बेटी की दुर्गति देख भड़केगी ईशा

बेटी के साथ इस तरीके की हरकत देख ईशा बुरी तरह से भाग्यश्री पर भड़क जाएगी. वो भाग्यश्री से कहेगी कि तुम्हारे दामाद पर पहले भी एक लड़की छेड़छाड़ का आरोप लगा चुकी है.इसपर भाग्यश्री कहेगी कि मैं अपने दामाद के खिलाफ कुछ नहीं सुनूंगी. जिसके बाद ईशा भी भाग्यश्री पर चिल्लाते हुए कहेगी कि मैं भी अपनी बेटी के खिलाफ कुछ नहीं सुनूंगी. मेरी बेटी खरा सोना है. ईशा भाग्यश्री के साथ-साथ राजेंद्र और रजत को भी फटकारती है.

रजत चलेगा नई चाल

वहीं ठक्कर परिवार में हो रहे इस हंगामे के बीच सई वहां आ जाएगी. सई वहां आकर देखती है कि सवि रो रही है. सवि को रेता देख सई पूछेगी कि परी मम्मा रो क्यों रही हैं. लेकिन रजत रिद्धी से सई को अंदर ले जाने के लिए कहेगा. रजत और उसका परिवार सवि के साथ सई को रहने भी नहीं देगा.वहीं 'गुम है किसी के प्यार में' में एंटरटेनमेंट का डोज यहीं खत्म नहीं होता है. शो में आगे आप देखेंगे कि रजत जिगर का सच बाहर लाने के लिए मास्टर प्लान बनाएगा. वो सबके सामने सवि पर भरोसा न करने का नाटक करेगा. लेकिन वो चोरी-छुपे जिगर की सच्चाई पता करने की कोशिश करेगा.

ये भी पढे़ं-'महाभारत' के 'शकुनी मामा' थे Ratan Tata के जिग्री दोस्त, एक्टर संग बिजनेस टाइकून की जवानी की तस्वीर हुई वायरल

ghum hai kisi ke pyaar mein latest-news Television News in Hindi Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin New Latest Twists Entertainment News in Hindi television news Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin updates Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin spoilers
Advertisment