Advertisment

'गुम है किसी के प्यार में' एक्स के लिए सवि का दिल तोड़ेगा रजत, वकील बन जगताप मारेगा शो में एंट्री

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming Twist: 'गुम है किसी के प्यार में' शो लगातार अपनी कहानी से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. वहीं आने वाले एपिसोड में भी कुछ ऐसा देखने को मिलने वाला है, जिसे देख आपके मनोरंजन का डोज डबल होने वाला है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
MixCollage-27-Nov-2024-05-01-PM-8880
Advertisment

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming Twist: 'गुम है किसी के प्यार में' शो दर्शकों के दिलों-दिमाग पर कब्जा किया हुआ है.'गुम है किसी के प्यार में' में आए दिन ट्विस्ट पर ट्विस्ट आ रहे हैं. इस शो में सवि और रजत की जोड़ी और एक्टिंग दोनों को ही दर्शक खूब एंजॉय कर रहें हैं. वहीं शो के मेकर्स लगातार अपनी कहानी से दर्शकों का ध्यान खींचने में लगे हुए हैं. लेटेस्ट एपिसोड में भी आपको शो में काफी ड्रामा देखने को मिलेगा, वहीं आने वाले एपिसोड में एक पुराने सितारे की एंट्री होती भी दिखाई जाएगी, जो सवि की जिंदगी बदलने के लिए आएंगे. 

आशका करेगी कियान को यूज

बीते दिन 'गुम है किसी के प्यार में' में देखने को मिला कि अर्श सवि को रजत के खिलाफ भड़काने की कोशिश करता है. वहीं दूसरी ओर आशका भी अर्श से कह देती है कि वह रजत के पास चली जाएगी. लेकिन शो में आने वाले महाट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं. आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि आशका रजत के पास जाने के लिए कियान का यूज करती हैं. कियान की तबीयत खराब होगी. ऐसे में आशका कियान से कहेगी कि वो रजत को मनाए कि वो हमारे साथ सई को लेकर पिकनिक पर चले.

भाग्यश्री बनेगी सवि का सहारा

सीरियल में दिखाया जाएगा कि कियान के कहने पर रजत पिकनिक के लिए तैयार हो जाता है. लेकिन जब ये बात वो सवि से कहता है तो सवि का दिल बुरी तरह टूट जाता है. उसका हाथ कट जाता है और वो रोते हुए बाथरूम में चली जाती है.सवि और रजत की बातें भाग्यश्री सुन लेगी. वो सवि को ईशा के घर के सामने रोते हुए देखेगी और सवि का सहारा बनने के लिए उसके पास जाएगी. भाग्यश्री सवि से लगातार पूछेगी कि वह क्यों परेशान है. ऐसे में बार-बार पूछने पर सवि अपनी और रजत की बातें उससे बता देती है.

अर्श बताएगा सवि को सारी सच्चाई

'गुम है किसी के प्यार में' में आने वाले महाट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते आगे आप देखेंगे कि सवि की बातें सुनकर भाग्यश्री का पारा चढ़ जाता है और वो कहती है कि वो आशका कियान को ढाल बनाकर रजत को फंसा रही है। मैं देखती हूं कि कैसे जाती है ये पिकनिक पर, नहीं जाएगी. वहीं शो में दिखाया जाएगा कि अर्श सवि को सारी सच्चाई बता देगा.वो कहेगा कि तुम्हारी आई की दोषी कोई और नहीं आशका है और रजत उसे बचाने के लिए सारे सबूत मिटा रहा है.

जगताप दिलाएगा सवि के इंसाफ

अर्श की बातें सुनकर सवी वकील के पास जाने का फैसला करेगी. वह अपने चाचा जग्गू यानी जगताप, जो एक वकील है, से मदद मांगती है. जग्गू ठक्करों के घर पहुंचता है, जहां रजत दरवाजे पर मिलता है. जग्गू कहता है कि आजतक उसने बहुत सम्मान से व्यवहार किया है, लेकिन आज नहीं. बाद में सवी सारी बातें कहती है. रजत सबकुछ सुनकर शॉक्ड होता है. इधर वकील सुनिश्चित करता है कि सवि की मां ईशा को न्याय जरूर मिलेगा.

ये भी पढ़ें- सिद्धू मूसेवाला के बाद लॉरेंस बिश्नोई के निशाने पर हैं रैपर बादशाह, बिश्नोई गैंग ने ली नाइट क्लब के बाहर हुई धमाके की जिम्मेदारी

latest-news Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin star cast ghum hai kisi ke pyaar mein Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin New Latest Twists Entertainment News in Hindi Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin updates Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin spoilers
Advertisment
Advertisment
Advertisment