Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming Twist: 'गुम है किसी के प्यार में' में आए दिन ट्विस्ट पर ट्विस्ट आ रहे हैं. इस शो में सवि और रजत की जोड़ी और एक्टिंग दोनों को ही दर्शक खूब एंजॉय कर रहें हैं. वहीं शो के मेकर्स लगातार अपनी कहानी से दर्शकों का ध्यान खींचने में लगे हुए हैं. लेकिन इस हफ्ते भाविका और हितेश भारद्वाज स्टारर शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ की टीआरपी में गिरावट देखने को मिली है. पिछले बार यह शो टॉप 5 में था, लेकिन इस हफ्ते यह छठे नंबर पर आ गया है. इसी बीच आइए आपको बताते हैं कि आने वाले एपिसोड में क्या होने वाला है.
आशका-अर्श के बीच होगी बहस
'गुम है किसी के प्यार में' में आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि आशका पिकनिक पर जाने के लिए पैकिंग करेगी. वहीं अर्श उससे पूछेगा कि वह कहां जा रही है. इसपर आशका कहेगी कि वह अपने परिवार के साथ पिकनिक पर जा रही है. वहीं जब अर्श उससे जगह पूछेगा तो आशका नाम बताने से साफ मना कर देगी.
सई को पिकनिक के लिए ऐसे मनाएगी सवि
वहीं शो में आप आगे देखेंगे कि सवि सई को पिकनिक पर भेजने के लिए कहानी बनाती है. वो सई से कहती है कि हमें फैमिली वीडियो बनाना है, जिसमें कियान का शामिल होना जरूरी है. अगर तुम जाओगी नहीं तो वीडियो कैसे बनेगी. सवि के समझाने के बाद सई पिकनिक पर जाने के लिए मान जाती है.
रजत से चिढ़ेगी आशका
इसके बाद सवि, सई को कार तक छोड़ने जाएगी, जहां आशका और कियान भी होंगे. वहीं रजत आशका के सामने सवि का हाथ थामेगा और उसका जख्म चेक करेगा. ये देखकर आशका जल-भुन जाती है. यहां तक कि रजत सई की बात सवि से कराता है, जिससे आशका का पारा और चढ़ जाता है.
पिकनिक पर होगा रजत-आशका के बीच रोमांस
'गुम है किसी के प्यार में' में असली ट्विस्ट तब आएगा, जब अर्श भी सवि के सामने रजत की पोल खोलेगा. अर्श सवि को बताएगा कि उसकी आई का एक्सीडेंट किसी और ने नहीं बल्कि आशका ने किया था और रजत उसे बचाने की कोशिश कर रहा है. वहीं दूसरी तरफ आशका पिकनिक के बहाने रजत के करीब आने की कोशिश करेगी. आशका पिकनिक पर रजत के साथ रोमांटिक होगी. वहीं रजत भी आशका के रूप में सवि को देखेगा और उसके साथ रोमांस करने लगेगा.
ये भी पढ़ें- 'सोनाक्षी ने उससे शादी की जिससे...', पूनम सिन्हा ने दामाद जहीर पर की ऐसी टिप्पणी, उतर गया बेटी का चेहरा, फिर...