Advertisment

'गुम है किसी के प्यार में' भूखी -प्यासी रजत के इंतजार में तड़पेगी सवि, आशका-अर्श के बीच दिखेगा कोल्ड वाॅर

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming Twist: 'गुम है किसी के प्यार में' शो लगातार अपनी कहानी की वजह से चर्चा में बना हुआ है. वहीं आज के एपिसोड में फुल ऑन ड्रामा देखने को मिलने वाला है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2024-10-23T131815.197

भूखी -प्यासी रजत के इंतजार में तड़पेगी सवि

Advertisment

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming Twist: 'गुम है किसी के प्यार में' सवि और रजत की जोड़ी और एक्टिंग दोनों को ही दर्शक खूब एंजॉय कर रहें हैं. शो अपनी बेहतरीन कहानी से लगातार चर्चा में बना हुआ है. इस शो में एक के बाद एक नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे है. बीते दिनों आपने शो में देखा था कि ऑक्शन में सवि रजत को डील करने से मना कर देती है, जिसकी वजह से रजत उससे नाराज हो जाता है. इसकी वजह से भाग्यश्री भी सवि को खरी-खोटी सुनाती है. लेकिन 'गुम है किसी के प्यार में' में आने वाले महाट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते है.रजत के इंतजार में तड़पेगी सवि

'गुम है किसी के प्यार में' शो में आगे आप देखेंगे कि जब करवाचौथ का व्रत खोलने का वक्त हो जाएगा तो सब अपना व्रत खोलने लगेंगे. जहां एक तरफ तारा फोन में अपने पति की तस्वीर देख व्रत खोलेगी और आंसू बहाएगी, तो वहीं दूसरी तरफ सवि की आंखें रजत के इंतजार में रहेंगी. सवि को रजत के लिए परेशना होता देख सई अपनी परी मम्मा से कहेगी कि अगर पापा नहीं आते हैं तो आप भी उनकी फोटो देखकर व्रत खोल लीजिए.

सवि का व्रत खुलवाएगा रजत

इसके बाद सई खुद सवि का व्रत खुलवाने लगती है. हालांकि जैसे ही सई सवि को पानी पिलाने की कोशिश करेगी, तभी उसके हाथ से पानी छूट जाएगा. हालांकि रजत वक्त पर आकर सब संभाल लेगा और सवि का व्रत भी खुलवाएगा.

अर्श को पुलिस बताएगी सच्चाई

सीरियल में दूसरी और दिखाया जाएगा कि पुलिस अर्श के ऑफिस पहुंचेगी. इस दौरान पुलिस अर्श को बताएगी कि उसने जो जमीन खरीदी है, वो सरकार की है और उसपर सालों से विवाद चल रहा है. ऐसे में पुलिस अर्श से कहेगी कि जमीन उसने खरीदी है, इसलिए उसे थाने चलकर पूछताछ में सहयोग करना पड़ेगा.

अर्श- आशका के बीच होगी बहस

दूसरी ओर जब रजत को पता लगेगा कि सवि ने जिस जमीन को खरदीने से उसे मना किया था वो विवादित थी. ऐसे में रजत ये जानने के बाद जाहिर करेगा कि आज सवि ने उसे बचा लिया, वरना वो पुलिस थाने में होता. रजत मराठी भाषा में सवि की तारीफों के पुल बांधेगा और उसे शुक्रिया कहेगा. वहीं दूसरी तरफ करोड़ों का नुकसान होने की वजह से अर्श- आशका को काफी उल्टा-सीधा बोलेगा. यहा तक कि अर्श- आशका को पनौती भी कह देगा. 

ये भी पढे़ं- 'तू यहां नौकरानी बनने आई है...' Ex बॉयफ्रेंड नीना गुप्ता का उड़ाता था मजाक, पैसों के लिए करता था टॉर्चर

Entertainment News latest-news latest TV news and gossip ghum hai kisi ke pyaar mein Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin spoilers Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin New Latest Twists
Advertisment
Advertisment