Krishnakumar Kunnath 'KK' Google Doodle: केके म्यूजिक इंडस्ट्री के दिग्गज गायकों में से एक थे. उन्होंने 'तड़प-तड़प के इस दिल में आह' से लेकर 'दिल इबादत' जैसे कई सदाबहार गानों को अपनी आवाज दी थी. उनकी आवाज लोगों के दिलों को छू जाती है. वह एक-एक गानों को बड़ी शिद्दत से गाया करते थे, जिसका जादू उनके जाने के बाद भी कायम है. भले ही अब केके हमारे बीच नहीं रहे लेकिन उनकी आवाज आज भी फैंस के बीच मौजूद है. इसी बीच आज गूगल ने भी केके को याद किया है.
गूगल ने केके को डेब्यू एनवर्सरी पर किया याद
अब आप सोचेंगे कि आज न तो केके की डेथ आज है न बर्थ एनवर्सरी है तो फिर क्यों गूगल ने उन्हें याद किया है. तो बता दें कि आज मशहूर सिंगर केके की डेब्यू एनवर्सरी है.आज ही के दिन केके ने साल 1996 में आई फिल्म माचिस के गाने "छोड़ आए हम" के साथ प्लेबैक सिंगर के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी. ऐसे में उनके इस खास मौके पर गूगल ने भी उनको याद किया है और अपने होम पेज पेज पर केके का डूडल बनाया है. इस वजह से आज केके गूगल पर ट्रेंड (Google trend) भी कर रहे हैं.
फिल्मों में आने से पहले गाए 35000 जिंगल्स
बता दें कि अपनी मधुर आवाज से लाखों लोगों को दीवाने बनाने वाले कृष्णकुमार कुन्नाथ (केके) का जन्म 23 अगस्त 1968 को दिल्ली में हुआ था. उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोरीमल कॉलेज से पढ़ाई की और शुरुआत में मार्केटिंग में काम किया, लेकिन बाद में पूरी तरह से संगीत के क्षेत्र में आ गए. फिल्मों में ब्रेक मिलने से पहले ही केके ने करीब 35000 जिंगल्स गाए थे. इसके बाद साल 1999 में क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय टीम को सपोर्ट करने के लिए केके नेअपनी आवाज में 'जोश ऑफ इंडिया' गाना गाया था, जो काफी फेमस हुआ था.
सिंगर बनने से पहले की सेल्समैन की नौकरी
वहीं इसके बाद केके को फिल्मों में ब्रेक मिली और उन्होंने अपने करियर में कई सुपहिट गाने दिए और इसके लिए उन्हें कई अवार्ड भी मिला.केके ने सिर्फ हिंदी नहीं, बल्कि तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषाओं में गाना गा चुके थे. वहीं आपको बता दें कि केके सिंगर बनने से पहले सेल्समैन की नौकरी भी कर चुके हैं. दरअसल, केके ने 1991 में अपने बचपन के प्यार ज्योति कृष्णा से शादी की थी. हालांकि शादी से पहले ले उनके लिए नौकरी करना जरूरी था, इसलिए केके ने होटल इंडस्ट्री में आठ महीने तक सेल्समैन की भी नौकरी की थी.
हार्ट अटैक ने ली जान
गौरतलब है कि 31 मई 2022 को केके कोलकाता के एक म्यूजिक इंवेट में परफॉर्म कर रहे थे. इसी दौरन उनकी तबियत खराब हो गई , जिसके बाद उन्हें आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया. उनकी मौत की वजह हार्ट अटैक बताई गई. भले ही आज केके हम सबके बीच में नहीं हैं, लेकिन सिंगर अपने फैंस के बीच अपनी आवाज के जरिए आज भी जिंदा हैं.
ये भी पढ़ें- 'लॉरेंस बिश्नोई मासूम बच्चा है'... सलमान खान ने तो कई लड़कियों के साथ...', महिला नेता के बयान से मचा हड़कंप