कैटरीना कैफ ने कहा, कोरोना वायरस ने जिंदगी के प्रति मेरी सोच बदल दी

कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने यह भी बताया कि वह मौजूदा परिस्थिति को लेकर काफी चिंतित हैं और साथ ही कैटरीना ने इस वक्त तनाव को अपने नियंत्रण में रखने संबंधी कुछ टिप्स भी दिए हैं

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
katrina kaif

कैटरीना कैफ( Photo Credit : फोटो- @Katrinakaif Instagarm)

Advertisment

कोरोना वायरस महामारी (Corona Virus) ने पूरी दुनिया को घुटने पर लाकर खड़ा कर दिया है. इसने लगभग हर चीज को बदलकर रख दिया है, खासकर इससे जिंदगी के प्रति इंसानों का नजरिया बदला है. बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) का भी कुछ ऐसा ही मानना है. कैटरीना (Katrina Kaif) ने मीडिया को बताया, 'यह महामारी और इसके चलते लगाए गए लॉकडाउन ने हम में से कई लोगों को आत्म निरीक्षण करने का मौका दिया है कि हमारी जिंदगी कितनी बेहतर है या किस तरह से हम इसे आम तौर पर ले लेते हैं. इसके साथ ही मामलों की बढ़ती संख्या के कारण मेरा मानना है कि हमें अपने खानपान और जीवनशैली के माध्यम से अपनी बेहतर इम्युनिटी की दिशा में काम करना चाहिए. इसने कुछ मायनों में जिंदगी के प्रति मेरी सोच भी बदल दी है.'

यह भी पढ़ें: VIDEO: विभूति और गोरी मेम ने क्‍यों कहा, 'जरा फासले से मिला करो...'

कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने यह भी बताया कि वह मौजूदा परिस्थिति को लेकर काफी चिंतित हैं और साथ ही कैटरीना ने इस वक्त तनाव को अपने नियंत्रण में रखने संबंधी कुछ टिप्स भी दिए हैं.

View this post on Instagram

Tuesday = 🥘+👩🏽‍💻@🏠

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on

View this post on Instagram

👯‍♀️ + 🏠 =🧡

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on

यह भी पढ़ें: Lockdown Effect: बड़े पर्दे पर नहीं, यहां रिलीज होगी अमिताभ-आयुष्मान की फिल्‍म 'गुलाबो-सिताबो'

कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) कहती हैं, 'मैं यह सोचकर कभी-कभार परेशान हो जाती हूं कि जिंदगी पटरी पर कब आएगी, लेकिन दुनिया इस वक्त जिस परेशानी का सामना कर रही है मैं उसे भी समझती हूं. तनाव ऐसी स्थिति में एक गंभीर मुद्दा है. मेरा सभी से सुझाव यह है कि शांत रहें, ध्यान लगाएं या योगाभ्यास करें और इसके बेहतर पहलूओं के बारे में सोचने का प्रयास करें. इस दौर के बाद आने वाले समय के बारे में सोचें, इस पर भी विचार करें कि आगामी समय में पर्यावरण के प्रति हमारी पहले की गई गलतियों को कैसे न दोहराया जाएं. फिलहाल मैं जब भी खुद को निराश महसूस करती हूं, तो मैं या तो ध्यान लगाती हूं या योगा करती हूं या खुद को दोबारा खुश करने के लिए कोई फिल्म या शो देखती हूं.'

कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में अपनी तरफ से कुछ सहयोग दिया है. उनके मेकअप ब्रांड 'के' ब्यूटी ने महाराष्ट्र के विभिन्न ग्रामीण इलाकों में दैनिक वेतन भोगी श्रमिकों की सहायता करने के लिए 'दे हाथ' के साथ हाथ मिलाया है.

Source : IANS

Katrina Kaif covid-19 corona-virus lockdown
Advertisment
Advertisment
Advertisment