लॉकडाउन में जब अक्षय कुमार ने सुबह-सुबह सुनी फिल्म 'बेल बॉटम' की स्क्रिप्ट, तस्वीरें हुईं वायरल
अक्षय कुमार ने फिल्म 'बेल बॉटम' (Bell Bottom) की टीम जिसमें डायरेक्टर रंजीत एम तिवारी, असीम अरोड़ा, वशु भगनानी, जैकी भगनानी और निखिल आडवाणी के साथ सुबह करीब 6 बजे वीडियो कॉल के जरिए मीटिंग में हिस्सा लिया
देश में फैले कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन की वजह से इन दिनों फिल्मों की शूटिंग भी रुकी हुई है. ऐसे में बॉलीवुड सितारे सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ जुड़े हुए हैं और अक्सर अपने वीडियो और तस्वीरें शेयर करते हैं. हाल ही में बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने ऑनलाइन ही वीडियो कॉल के जरिए अपना काम शुरू कर दिया. अक्षय कुमार ने फिल्म 'बेल बॉटम' (Bell Bottom) की टीम जिसमें डायरेक्टर रंजीत एम तिवारी, असीम अरोड़ा, वशु भगनानी, जैकी भगनानी और निखिल आडवाणी के साथ सुबह करीब 6 बजे वीडियो कॉल के जरिए मीटिंग में हिस्सा लिया.
फिल्मकार निखिल आडवाणी (Nikhil Advani) ने इस वीडियो मीटिंग के दौरान ही अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को 'बेल बॉटम' की स्क्रिप्ट सुनाई. निखिल आडवाणी (Nikhil Advani) ने ट्वीट करते हुए अपने इस कॉल की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'लॉकडाउन में अक्षय कुमार के लिए कुछ नहीं बदला, सुबह 6 बजे उन्हें 'बेल बॉटम' की पटकथा सुनाई.'
अक्षय कुमार की फिल्म 'बेल बॉटम' (Bell Bottom) 22 जनवरी 2021 को बड़े पर्दे पर रिलीज होने की संभावना है. गौरतलब है कि कोरोना वायरस महामारी (Corona Virus) से निपटने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के कारण फिल्म निर्माण से जुड़े सभी गतिविधियां भी फिलहाल बंद हैं. वहीं बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के वर्कफ्रंट की बात करें तो इस फिल्म के अलावा उनके पास कई और बड़ी फिल्में भी हैं. जिनमें 'लक्ष्मी बम', 'सूर्यवंशी', 'बच्चन पांडे' और 'अतरंगी रे' जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं.