अनुपम खेर को 'शरारती बच्चा' बोलते थे अमरीश पुरी, जानें क्यों?
अनुपम खेर एक टीवी सीरीज के लिए न्यूयॉर्क में थे और कोरोना वायरस (Corona Virus) की वजह से वह भारत वापस लौटे थे. यहां आने के बाद अनुपम खेर (Anupam Kher) ने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया था
दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) ने दिवंगत अभिनेता अमरीश पुरी (Amrish Puri) के साथ शूटिंग को याद करते हुए उनसे जुड़ी एक बात साझा की. इंस्टाग्राम पर खेर ने बताया कि पुरी उन्हें 'बच्चा' कहते थे, साथ ही उन्होंने उनके समय की पाबंदी के आदत के बारे में भी बताया. अनुपम खेर एक टीवी सीरीज के लिए न्यूयॉर्क में थे और कोरोना वायरस (Corona Virus) की वजह से वह भारत वापस लौटे थे. यहां आने के बाद अनुपम खेर (Anupam Kher) ने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया था. अनुपम इन दिनों मुंबई में अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं.
अनुपम खेर (Anupam Kher) ने पोस्ट में लिखा, 'मैं अमरीश पुरी जी को बहुत याद करता हूं. वह एक सज्जन व्यक्ति थे, जिनसे मुझे दोस्ती करने का सौभाग्य मिला. वह शांत और दयालु थे. उनके अंदर बच्चों जैसी मासूमियत थी. उसके बाद भी उन्होंने भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय सिनेमा में सबसे खतरनाक खलनायक की भूमिका निभाई. सबसे पेशेवर अभिनेताओं में से एक. समय के पाबंद और अनुशासित. वह हमेशा मुझसे कहते थे, 'यार तू बड़ा शरारती बच्चा है'. बहुत अधिक लोगों ने मुझे बच्चा नहीं कहा. मुझे अच्छा लगता था, और मैं हमेशा उनसे कहता था, 'अमरीश जी तुस्सी ग्रेट हो', और वह बच्चों की तरह खिलखिला बैठते थे. अमरीश जी आप हमेशा ग्रेट रहेंगे.'
इस पोस्ट के साथ ही अनुपम खेर (Anupam Kher) ने अपनी और अमरीश पुरी (Amrish Puri) की एक तस्वीर शेयर की. उनका निधन 12 जनवरी 2005 को हो गया था. बता दें कि अनुपम खेर (Anupam Kher) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर फैंसे के साथ तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं. इंस्टाग्राम पर अनुपम खेर (Anupam Kher) के लाखों फॉलोअर्स हैं. हाल ही में अनुपम खेर (Anupam Kher) ने अपनी मां दुलारी और भाई राजू के साथ एक वीडियो शेयर किया है जो सोशल मीडिया खूब वायरल हुआ था.