बॉलीवुड सुपरस्टार संजय दत्त का मानना है कि गोवा में पर्यटन को बढ़ावा देने में कैसिनो की बड़ी भूमिका रही है. शनिवार को हरियाणा के नेता गोपाल कांडा के कैसिनो 'बिग डैडी' के लॉन्चिंग के दौरान संजय दत्त ने कहा, "मेरे ख्याल से यह काफी महत्वपूर्ण है. यह (कैसिनो) पर्यटन के क्षेत्र में बड़ी भूमिका निभाता है. लोग इसके लिए मकाउ, वेगास जाते हैं, लेकिन भारत में ही ऐसा कुछ देखना काफी खूबसूरत है."
'बिग डैडी' के अलावा गोवा के तटीय इलाके में और छह कैसिनो हैं, जो पणजी से दूर मांडवी नदी से संचालित होते हैं.
मई 19 को पणजी सीट पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर कैसिनो एक संवेदनशील मुद्दा रहा है. चुनाव प्रचार के दौरान कई प्रत्याशियों ने राज्य की राजधानी में बड़े पैमाने पर संचालित हो रहे कैसिनो को बंद करने का वादा किया था.
कैसिनो की लॉन्चिंग के दौरान 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' के अभिनेता ने अपने फिल्मी करियर के सबसे यादगार नृत्य की बात भी की. अभिनेता ने बताया कि उस नृत्य को 1990 में आई फिल्म 'थानेदार' के गाने 'तम्मा-तम्मा' के लिए कोरियोग्राफ किया गया था. पर्दे पर निभाए गए अपने सबसे पसंदीदा किरदार के बारे में पूछने पर अभिनेता ने कहा, "कोई आईडिया नहीं है, सारे किरदार मेरे दिल के करीब हैं."
Source : IANS