फिल्म 'मणिकर्णिका-द क्वीन ऑफ झांसी' में मुख्य किरदार निभाने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत का मानना है कि अगर उन्हें फिल्म के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार नहीं मिलता है तो यह पुरस्कार देने वाली संस्था की विश्वसनीयता पर सवाल खड़ा करेगा.
कंगना ने अपने 32वें जन्मदिन पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, "मैं समझती हूं कि कुछ चीजें ऐसी हैं कि अगर आप उनका सम्मान नहीं करेंगे तो बदले में यह आपके संगठन के लिए भी अपमानजनक होगा. इसलिए, यदि मैं या मेरी फिल्म 'मणिकर्णिका' को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार नहीं मिलता है तो यह पुरस्कार समारोह की विश्वसनीयता पर सवाल खड़ा करेगा. लेकिन, यह भी है कि अगर कोई मुझसे बेहतर होगा तो मैं यह जरूर कहूंगी कि वह मुझसे बेहतर है."
बता दें कि कंगना जल्द ही फिल्म 'मेंटल है क्या' में नजर आएंगी. इस फिल्म में उनके साथ राजकुमार राव भी हैं. यह फिल्म एकता कपूर द्वारा निर्मित है.इसके अलावा कंगना तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे. जयललिता की बायोपिक 'थलाइवी' में उनका किरदार निभाएंगी. इसका निर्देशन विजय करेंगे. अप्रैल से शुरू होने जा रही 'थलाइवी' का निर्माण विष्णु इंदुरी कर रहे हैं.
(इनपुट आईएएनएस से)
Source : News Nation Bureau