बॉलीवुड से लेकर साउथ तक अपनी एक अलग पहचान कायम करने वाले सोनू सूद (Sonu Sood) अक्सर अपने नेक कामों और फिल्मों के चलते चर्चा में रहते हैं. कुछ ही दिनों में उनकी फिल्म 'पृथ्वीराज' (Prithviraj) पर्दे पर रिलीज होने वाली है. जिसका नाम बदलकर अब 'सम्राट पृथ्वीराज' (Samrat Prithviraj) कर दिया गया है. इस फिल्म में वो अक्षय कुमार, मानुषी छिल्लर, संजय दत्त जैसे कलाकारों के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे. दर्शकों को उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. इस बीच हाल ही में उन्होंने फिल्म करने को लेकर एक बड़ा बयान (Sonu Sood latest statement) दे डाला है. जिसे सुनकर हर कोई हैरान है. साथ ही लोग उनके इस बयान पर तरह-तरह के रिएक्शन देते नज़र आ रहे हैं.
सोनू ने हाल ही में एक मीडिया वेबसाइट के साथ बातचीत (Sonu Sood latest interview) में कहा, "मैं हमेशा स्क्रिप्ट के मामले में चूज़ी रहा हूं, चाहे मैं तमिल, तेलुगु या हिंदी फिल्में करूं. साउथ मुझे खराब हिंदी फिल्में करने से बचाता है. वरना एक दौर पर आकर आपको लगता है कि आप केवल बड़ी फिल्मों में दिखने के लिए काम कर रहे हो. वहीं, साउथ मुझे ऐसा करने से दूर रहने में मदद करता है."
हालांकि, एक्टर कुछ ही दिनों में पर्दे पर रिलीज होने वाली हिंदी फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' में दिखने वाले हैं. जिसमें अपने रोल पर बात करते हुए एक्टर (Sonu Sood talking about his role in Prithviraj) ने हाल ही में कहा है कि “जब हम चंदबरदाई की कहानियां सुनते थे, तो हम बहुत प्रेरित महसूस करते थे. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे किसी फिल्म में चंदबरदाई का किरदार निभाने का मौका मिलेगा. काश, मेरी मां इसे देखने के लिए जिंदा होतीं और वह देख पातीं कि मैंने इसे सही तरीके से किया है या नहीं."
आपको बताते चलें कि सोनू (Sonu Sood latest released film) को हाल ही में तेलुगु फिल्म 'आचार्य' (Acharya) में देखा गया था. जिसमें चिरंजीवी (Chiranjeevi) और राम चरण (Ram Charan) उनके साथ लीड रोल में थे. फिल्म में उनका किरदार लोगों को खूब पसंद आया. वहीं, अब दर्शकों को फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' में भी सोनू की शानदार एक्टिंग का इंतजार है.