/newsnation/media/post_attachments/images/2019/12/13/salman-tiger-65.jpg)
Dabangg 3( Photo Credit : Twitter)
बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की फिल्म दबंग 3 का इंतजार फैंस बड़ी ही बेसब्री से कर रहे हैं. प्रभु देवा के डायरेक्शन में बनी फिल्म दबंग 3 इस साल 20 दिसंबर को रिलीज हो रही है. गाने और ट्रेलर पहले ही धूम मचा रहे हैं. तो वहीं अगले साल ईद के मौके पर सलमान की राधे भी रिलीज को तैयार हो जाएगी.
इस बीच सलमान ने दबंग 3 को लेकर अपने एक इटरव्यू में कई चौका देने वाले खुलासे किए हैं. उन्होंने कहा कि दबंग 3 में यह दिखाया गया है कि आखिर चुलबुल पांडे जैसा है वैसा कैसे बना. यह बदला लिए जाने की एक इमोशनल कहानी है.
यह भी पढ़ें: Balakot Airstrike: अब ये फेमस डायरेक्टर बनाएगा बालाकोट एयरस्ट्राइक पर फिल्म, जानिए डिटेल्स
बातों ही बातों में जब सलमान खान से दबंग 4 के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि आज के समय में जहां फिल्ममेकर्स सीक्वल बनाने में ही स्ट्रगल कर रहे हैं उस दौर में दबंग सीरीज का प्रीक्वल लाया गया है. इतना ही नहीं सलमान ने बताया कि उनकी टीम दबंग सीरीज की चौथी फिल्म भी लिख चुकी है. जो कि फैंस के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है.
दबंग 3 के किरदार को लेकर सलमान खान ने कहा कि चुलबुल पांडे उनके लिए महज एक किरदार नहीं है बल्कि एक खास व्यक्तित्व है जिसे वह अपनाना पसंद करते हैं. सुपरस्टार ने यह भी कहा, "एक बार जब मैं पुलिस की अपनी वर्दी पहन लेता हूं और मूंछे लगा लेता हूं, तो फिर मैं सलमान खान नहीं बल्कि चुलबुल पांडे हूं."
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 13: विशाल ने रश्मि-सिद्धार्थ के रोमांटिक वीडियो पर किया कमेंट तो रश्मि देसाई ने सुनाई खरी-खोटी
प्रभु देवा द्वारा निर्देशित और सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले सलमान, अरबाज खान और निखिल द्विवेदी इसके निर्माता हैं. फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा, अरबाज, अमोल गुप्ते, माही गिल और टीनू आनंद भी हैं. फिल्मकार-अभिनेता महेश मांजरेकर की बेटी साई मांजरेकर इस फिल्म से अपना डेब्यू करने जा रही हैं. 'दबंग 3' 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने आ रही है.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो