हिंदू धर्म का मजाक उड़ाने वाले वीडियो को लेकर शेमारू ने मांगी माफी, इस्कॉन ने की थी महिला कॉमेडियन की शिकायत
इस्कॉन (ISKCON) ने स्टैंडअप कॉमेडियन सुरलीन कौर (Surleen Kaur) के हाल में रिलीज हुए वीडियो को लेकर यह कदम उठाया है. इस्कॉन का कहना है कि वीडियो में इस्कॉन, ऋषि-मुनियों और हिंदू धर्म के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां करते हुए उनका मजाक उड़ाया गया है
इंटरनेशनल सोसायटी ऑफ कृष्ण कांसियसनेस 'इस्कॉन' (ISKCON) ने एक विवादास्पद वीडियो को लेकर स्टैंडअप कॉमेडियन सुरलीन कौर (Surleen Kaur) और एंटरटेनमेंट कंपनी शेमारू (Shemaroo) के खिलाफ मुंबई में शिकायत दर्ज करवाई है. इस्कॉन (ISKCON) ने स्टैंडअप कॉमेडियन सुरलीन कौर (Surleen Kaur) के हाल में रिलीज हुए वीडियो को लेकर यह कदम उठाया है. इस्कॉन का कहना है कि वीडियो में इस्कॉन, ऋषि-मुनियों और हिंदू धर्म के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां करते हुए उनका मजाक उड़ाया गया है. हालांकि अब एंटरटेनमेंट कंपनी शेमारू (Shemaroo) ने ट्वीट करते हुए इस मामले में माफी मांगी है और वीडियो को भी यूट्यूब से हटा लिया गया है.
Dear Sir @CPMumbaiPolice Pls find our complaint agains Surleen Kaur & @ShemarooEnt for using inappropriate words for ISKCON, for our Rishis, Hindus.
This is very unfortunate that there has been narrative building against the followers of Sanatan Dharma on different platforms pic.twitter.com/ldEDY47REY
एंटरटेनमेंट कंपनी शेमारू (Shemaroo) ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'हम सुरलीन कौर द्वारा की गई टिप्पणियों के लिए इस्कॉन समुदाय से माफी मांगते हैं. हमने सुरलीन कौर और श्री बलराज सियाल के साथ खुद को अलग करने का फैसला किया है क्योंकि वे सार्वजनिक शालीनता के हमारे मानकों को पूरा करने में विफल रहे हैं.'
Further to our unconditional apology to ISKCON community for the comments made by Ms. Surleen Kaur, we have decided to disassociate ourselves from any further involvement with Ms Surleen Kaur and Mr Balraj Syal as they failed to meet our standards of public decency.
*This is with regards to the video that has been brought to our notice featuring comedian Ms. Surleen Kaur. The video was found derogatory and the same has been taken down with immediate effect. Shemaroo is committed to ensure our content is neutral and unbiased towards any
इस्कॉन प्रवक्ता राधारमन दास ने सोशल मीडिया पर अपने शिकायत पत्र को शेयर किया है. इस्कॉन की शिकायत में लिखा है कि कॉमेडियन सुरलीन कौर (Surleen Kaur) के वीडियो में न केवल अभद्र भाषा का प्रयोग है जो कि बेहद अपमानजनक है. इससे सनातन धर्म के अनुयायियों, हिंदुओं और इस्कॉन से जुड़े दुनियाभर के लोगों को भी ठेस पहुंची है. बता दें कि इस खबर के आते ही सोशल मीडिया पर #ISKCON ट्रेंड करने लगा. सोशल मीडिया यूजर शेमारू और खासकर सुरलीन कौर को जमकर खरी खोटी सुना रहे हैं.