Advertisment

श्री श्री रविशंकर ने सोनाक्षी सिन्हा को दी ट्रोलिंग से बचने की टिप्स, 'रामायण' से जुड़ी गलती पर अभी तक होती हैं ट्रोल

सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) से एक सवाल पूछा गया था कि 'हनुमान किस के लिए संजीवनी बूटी लेकर आए थे?' जिसका वे जवाब नहीं दे सकी थीं

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
sonakshi

सोनाक्षी सिन्हा( Photo Credit : फोटो- @aslisona Instagarm)

Advertisment

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) को कुछ समय पहले रामायण से जुड़े एक सवाल का जवाब न देने को लेकर काफी ट्रोल का सामना करना पड़ा था. ऐसे में हाल ही में आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर के साथ लाइव बातचीत के दौरान गुरु ने सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) को ट्रोल्स को नजरअंदाज करने की सलाह दी. इसकी शुरुआत साल 2019 में तब हुई थी, जब सोनाक्षी अमिताभ बच्चन के शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में आई थीं. सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) से एक सवाल पूछा गया था कि 'हनुमान किस के लिए संजीवनी बूटी लेकर आए थे?' जिसका वे जवाब नहीं दे सकी थीं.

इस एपिसोड के बाद एक व्यक्ति ने ट्वीट किया, 'सोनाक्षी सिन्हा के परिवार के कुछ लोगों के नाम, शत्रुघ्न (पिता), लव(भाई), कुश(भाई), राम(अंकल), लक्ष्मण (अंकल), भरत(अंकल), पिता के आवास का नाम रामायण. अब ये जानने के लिए कि सोनाक्षी सिन्हा डंब क्यों हैं, देखिए इस वीडियो को.'

यह भी पढ़ें: VIDEO: सलमान खान के फार्महाउस पर जैकलीन फर्नांडीस की मस्ती, लॉकडाउन का उठा रही हैं लुत्फ

उस घटना के पांच महीने बीत जाने के बाद भी उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. वहीं श्री श्री रविशंकर के साथ हालिया इंटरैक्शन में अभिनेत्री ने उन्हें घटना के बारे में बताया. सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने घटना याद करते हुए कहा, 'मैंने एक प्रतियोगी के साथ भाग लिया. संजीवनी बूटी पर एक सवाल पूछा गया था, और एक पल के लिए, रूमा (प्रतियोगी) और मैं दोनों निशब्द हो गए. ईमानदारी से कहूं तो यह थोड़ा शर्मनाक था, क्योंकि हम रामायण पढ़ते और देखते हुए बड़े हुए हैं. लेकिन यह काफी पहले की बात है.'

यह भी पढ़ें: विजाग गैस लीक मामले पर आया बॉलीवुड एक्टर का रिएक्शन, लिखा- बेहद दुखद खबर...

उन्होंने कहा कि यह निराशाजनक है कि लोग अभी भी उस 'एक ईमानदार गलती' पर ट्रोल कर रहे हैं. आध्यात्मिक नेता ने उन्हें ट्रोल्स को गंभीरता से न लेने की सलाह दी और कहा कि लोग अक्सर दूसरों में गलतियां खोजने की कोशिश करते हैं, इसलिए उन्हें यह सकारात्मक रूप से लेना चाहिए कि वे सिर्फ एक गलती पर उन्हें परेशान कर रहे हैं, उससे अधिक को लेकर नहीं.

सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने रामायण का एक अंश भी साझा किया. उन्होंने कहा, 'रामायण भगवान राम के बारे में है, जो सबको सिखाती है कि कैसे एक बेहतर इंसान बनना है, एक बेहतर बेटा, बेहतर पिता, एक बेहतर पति बनना है, और उस सीख (भगवान राम) से सीखे बिना, ये लोग बस बैठ जाते हैं और मुझ पर हमला करते हैं.' श्री श्री रवि शंकर ने कहा कि सभी का माइंडसेट अलग अलग होता है, और उन्हें ट्रोल को बहुत हल्के में लेना चाहिए. यह इंटरैक्शन हेलो एप पर उपलब्ध है.

Source : IANS

Sonakshi Sinha Shri Shri Ravi Shankar
Advertisment
Advertisment