पंजाबी सिंगर और रैपर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की रविवार शाम गोली मारकर हत्या कर दी गई. जिसके बाद से फैंस समेत तमाम दिग्गज सिंगर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं और उनकी आत्मा की शांति की कामना कर रहे हैं. इसके साथ ही उनके मौत की वजह भी लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. गौरतलब है कि सिंगर की हत्या के पीछे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) का नाम सामने आया है. जिस बात की जानकारी पंजाब पुलिस महानिदेशक वीके भवरा ने खुद दी है. इसके साथ ही आपको बता दें कि सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (Sidhu Moosewala hatyakand) का आरोपी लॉरेंस बिश्नोई बॉलीवुड के भाईजान को भी जान से मारने की धमकी (Lawrence Bishnoi threatened Salman Khan) दे चुका है. इस बारे में जानकर उनके फैंस हैरान हो रहे हैं.
दरअसल, काला हिरण शिकार मामले (Black buck killing case) में सुनवाई के लिए अभिनेता साल 2018 में जोधपुर के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) ग्रामीण न्यायालय में पेश हुए थे. जिस बीच गैंगस्टर बिश्नोई ने सलमान को धमकी देते हुए कहा था कि सलमान को जोधपुर (Jodhpur) में मार दिया जाएगा. उसके बाद वो हमारी असल पहचान जानेंगे. जानकारी के मुताबिक, व्यापारियों को आतंकित करने और जबरन वसूली करने के आरोप में बिश्नोई को गिरफ्तार किया गया था. इसी मामले में उन्हें अदालत में पेश किया गया था. जिस दौरान गैंगस्टर ने दावा किया कि उसे झूठे मामलों में फंसाया गया था. वहीं, गवाह ने भी आरोप सिद्ध करने के लिए अदालत में गवाही नहीं दी थी.
इसके अलावा जानकारी ये भी सामने आयी थी कि फिल्म 'रेडी' (Ready) की शूटिंग के दौरान लॉरेंस ने अपने गुर्गों के साथ सलमान को जान से मारने की योजना तैयार की थी. लेकिन पसंदीदा हथियार न मिल पाने के चलते वो अपने इस प्लान को अंजाम नहीं दे पाए. जिस वजह से सलमान की जान बच गई. इसको लेकर लोगों के मन में ये भी सवाल आ रहा है कि आखिर लॉरेंस बिश्नोई भाईजान को क्यों मारना चाहता था? तो आपको बता दें कि गैंगस्टर बिश्नोई समाज से है. ऐसे में सलमान द्वारा काले हिरण का शिकार किए जाने की वजह से वो लॉरेंस बिश्नोई के भी आरोपी बन गए और गैंगस्टर ने उन्हें मारना चाहा.