Advertisment

इस एक्ट्रेस के साथ आयुष्मान के लव सीन्स को देखकर असुरक्षित हो गईं थीं ताहिरा

ताहिरा कश्यप का कहना है कि वह फिल्मों में अपने पति आयुष्मान खुराना के अंतरंग दृश्यों यानी लव सीन्स को देख कर असुरक्षित महसूस करती थी

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
इस एक्ट्रेस के साथ आयुष्मान के लव सीन्स को देखकर असुरक्षित हो गईं थीं ताहिरा

Ayushmaan khurrana( Photo Credit : Instagram)

Advertisment

लेखिका, फिल्मनिर्माता और कैंसर से जंग जीत चुकीं ताहिरा कश्यप का कहना है कि वह फिल्मों में अपने पति आयुष्मान खुराना के अंतरंग दृश्यों यानी लव सीन्स को देख कर असुरक्षित महसूस करती थी, लेकिन उन्होंने इस एहसास से उबरना सीख लिया है. ताहिरा ने इस बात को कबूला कि जब उन्होंने 'विकी डोनर' में आयुष्मान और यामी गौतम के बीच अंतरंग दृश्य को देखा था तब उन्हें असुरक्षा की भावना ने घेर लिया था.

ताहिरा ने कहा, "हां, पहले मैं असुरक्षित महसूस करती थी, लेकिन जब मैं 'अंधाधुन' के एडिट्स या संपादन को देख रही थी, तब मैंने टीम को बताया कि आयुष्मान और राधिका आप्टे के बीच अंतरंग दृश्य में कुछ कमी है. उस पल एक असुरक्षित पत्नी से लेकर अंतरंग दृश्यों के विश्लेषण करने तक के इस बदलाव को मैंने महसूस किया."

अपनी खुद की पहचान के बारे में ताहिरा ने कहा, "मैं आयुष्मान को 18 सालों से जानती हूं और आयुष्मान की पत्नी कहे जाने पर मुझे गर्व महसूस होता है. जहां तक बात मेरे खुद की पहचान की है, तो दुनिया मेरी आत्मस्वीकृति के संदेश के प्रति वाकई में ग्रहणशील रही है. मैं जो हूं, मेरी खुद की उपस्थिति, राय और अस्तित्व को लोगों ने स्वीकारना शुरू कर दिया है."

हाल ही में आयुष्मान खुराना की फिल्म बाला रिलीज हुई है. अमर कौशिक की फिल्म 'बाला' ने दूसरे वीक के शुरुआत में 3.76 करोड़ कमाते हुए कुल 76 करोड़ कमा लिए हैं. आयुष्मान खुराना, यामी गौतम और भूमि पेडनकर फिल्म को दर्शकों के अलावा क्रिटिक्स ने भी अच्छे रिव्यू दिए हैं.

View this post on Instagram

Despite participating in various Breast Cancer Awareness slogan writing competitions in school, to being a BSc Biotechnology graduate to having done my Masters in Mass Communication and Journalism, I sat over my breast cancer symptoms for 2 months. NOT COOL. Hence this post. Hence my future posts and work and voice and in whatever capacity I can propagate this message. Might sound repetitive. But trust me it’s needed. I needed it. We need it. Idea is not be become fearful but not ignorant too. ........................................... 1 in 28 Indian women will be diagnosed with Breast Cancer. The numbers tell one story, but people tell another, and around the world unite in hope with the common goal end the disease. It’s #TimeToEndBreastCancer.The Estée Lauder Companies in partnership with renowned photographer @rohanshrestha has created an emotional and impactful #WhiteTSeries to inspire a digital wave of awareness and fundraising - to create a Breast Cancer free world. ⁣⁠⠀ Join us in our mission by uploading a photo of a pink-themed look with the hashtags #TimeToEndBreastCancer #BCCIndia2019 and tagging @esteelaudercompanies. For every public post/story on Instagram with the hashtags in October 2019, The Estee Lauder Companies will donate Rs. 10 on your behalf to fund breast cancer awareness initiatives, research, education, and medical support.

A post shared by tahirakashyapkhurrana (@tahirakashyap) on

इसके अलावा आयुष्मान की फिल्म "शुभ मंगल ज्यादा सावधान" भी रिलीज को तैयार है. जो कि अगले साल 21 फरवरी 2020 को रिलीज होगी. इससे पहले आयुष्मान की फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान 13 मार्च 2020 को रिलीज होने वाली थी. शुभ मंगल ज्यादा सावधान में गजराज राव और नीना गुप्ता की जोड़ी भी नजर आएगी. बधाई हो के बाद एक बार फिर ये दोनों फिल्म में पति-पत्नी के किरदार में दिखेंगे.

(इनपुट आईएएनएस से)

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Ayushmann Khurrana Tahira Kashyap Actress Yami Gautam Film Vicky Donor
Advertisment
Advertisment