/newsnation/media/media_files/2025/06/20/govinda-2025-06-20-21-06-13.jpg)
Govinda
Govinda: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा भले ही फिल्मों से दूर हैं, लेकिन एक्टर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लगातार सुर्खियों में बने रहते हैं. कुछ समय पहले एक्टर का पत्नी सुनीता अहुजा (Sunita Ahuja) से तलाक की अफवाहें भी सामने आई थी. हालांकि एक्टर की पत्नी का बयान सामने आया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें कोई अलग नहीं कर सकता. वहीं, गोविंदा अपने कमबैक को लेकर भी इन दिनों चर्चा में हैं. इस बीच एक्टर के नए लुक ने फैंस के बीच उनके कमबैक को और हवा दे दी है.
गोविंदा का नया लुक वायरल
गोविंदा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने नए लुक (Govinda New Look) की तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में एक्टर पहले से ज्यादा फिट और स्टाइलिश दिखाई दे रहे हैं. गोविंदा इस दौरान व्हाइट शर्ट, ग्रे ब्लेजर और ब्लैक जींस पहने दिखें. एक्टर ने अपने लुक को चेंज किया है और छोटी मूंछ भी रखी है. वहीं, एक्टर ने काले रंग का चश्मा भी पहना है, जो उनके लुक में चार चांद लगा रहा है. गोविंदा का ये नया अंदाज देख फैंस उनके कमबैक को लेकर कयास लगा रहे हैं. वहीं, उनके लुक की तारीफ भी कर रहे हैं.
क्या फिल्मों में कमबैक कर रहे गोविंदा?
बता दें, गोविंदा की फोटो देख फैंस को लग रहा कि ये उनकी नई फिल्म का कोई लुक है. हालांकि इस बात पर कितनी सच्चाई है, इस बारे में फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता है और ना ही गोविंदा ने इस बारे में कोई जानकारी दी है. बता दें, कई सालों से गोविंदा फिल्मों से दूर हैं और वो कई टीवी रिएलिटी शोज में बतौर गेस्ट और अवॉर्ड फंक्शन में दिखाई दिए हैं. वहीं, एक्टर की पत्नी कई इंटरव्यूज में कह चुकी हैं कि वो गोविंदा से फिल्मों में कमबैक करने के लिए कहती हैं, लेकिन एक्टर फिलहाल इसके लिए तैयार नहीं है.
ये भी पढ़ें- धर्मेंद्र की बुढ़ापे में हो गई ऐसी हालत, एक्टर को रोता देख लोगों ने पूछा-'किस चीज का गम है?'