Guddi Maruti on Divya Bharti: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या भारती ने कम समय में ही बॉलीवुड पर धाक जमा ली थी. उन्होंने अपनी बेमिसाल खूबसूरती, चंचल अदाएं और दमदार एक्टिंग से सबका दिल जीत लिया था. हालांकि, दिव्या भारती कम उम्र में ही दुनिया छोड़ गई थीं. साल 1993 में उनकी मौत हो गई थी जो आज भी रहस्य बनी हुई है. हर कोई जानना चाहता है कि आखिर दिव्या भारती की मौत कैसे हुई थी? अब करीब 31 साल बाद एक्ट्रेस गुड्डी मारुति ने इस काले राज से पर्दा उठाया है. उन्होंने यूट्यूबर सिद्धार्थ कनन के साथ बातचीत में बताया कि दिव्या भारती हमेशा परेशान रहती थीं. मौत से पहले भी वह उलझी हुई थीं.
ये भी पढ़ें- बिकिनी में भी लड़की को आंख उठाकर नहीं देखते थे शर्मीले गोविंदा, इस एक्ट्रेस ने कर दिया खुलासा
अपनी गलती से दिव्या ने गंवाई जान
गुड्डी मारूति ने दिव्या भारती की मौत का सच बताया है. उन्होंने दावा किया है कि दिव्या भारती अपनी गलती की वजह से छत से गिर गई थीं. उनकी हत्या नहीं हुई थी. हालांकि, आज तक फैंस को लगता है कि दिव्या भारती का मर्डर हुआ था. इन अफवाहों पर गुड्डी मारुति ने रोक लगाई और कहा कि नहीं उनकी हत्या तो नहीं हो सकती. वो अपनी गलती से छत से गिर गई थीं.
हमेशा परेशान रहती थीं दिव्या भारती
इंटरव्यू में गुड्डी ने खुलासा किया, 'दिव्या हमेशा उलझी रहती थीं. मुझे उनके बचपन के बारे में ज्यादा नहीं पता लेकिन वो हमेशा परेशान रहती थीं. वो अपनी जिंदगी ऐसे जीती थी कि वो दिन हर दिन उनका आखिरी दिन है. फिल्म शोला और शबनम के सेट पर लोगों ने मेरा जन्मदिन सेलिब्रेट किया था, फिर सब आउटडोर शूटिंग पर जा रहे थे लेकिन उनका मन नहीं था. वो हिम्मतवाली लड़की थीं जिसे ऊंचाई से डर नहीं लगता था. मैंने एक दिन उन्हें छत पर पैर लटकाए बैठे देखा था."
कैसे छत से गिरी थीं दिव्या भारती
गुड्डी मारूती ने बताया कि हमें बताया गया था दिव्या भारती छत पर बैठकर अपने पति साजिद नाडियाडवाला का इंतजार कर रही थीं. जैसे ही साजिद की कार आई तो दिव्या ने नीचे झांकने की कोशिश की. इस दौरान उनका बैलेंस बिगड़ गया और वो गिर गईं. दिव्या भारती को गिरते हुए फैशन डिजाइनर नीता लुल्ला ने देखा था. इसमें कोई झूठ नहीं है. ये एक हादसा था."