Hansika Motwani Birthday: हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) ने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में की थी. हंसिका बॉलीवुड में भले ही कुछ खास कमाल नहीं कर पाई हो, लेकिन आज वह साउथ फिल्मों (South Films) की जानी-मानी एक्ट्रेस में से एक हैं. बतौर सेलेब्रिटीज, हंसिका ने अपने करियर में ट्रोलिंग के साथ-साथ भेदभाव को भी अनुभव किया है. हंसिका 9 अगस्त को अपना 33वां जन्मदिन मनाएंगी और इस मौके पर हम आपको बताएंगे कि एक्ट्रेस ने किस तरह से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में होने के चलते भेदभाव का सामना किया.
डिजाइनर नहीं देते थे कपड़े
हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani News) ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में खुलासा किया था कि एक समय ऐसा भी था, जब कोई फैशन डिजाइन उन्हें अपने कपड़े नहीं देता था. उनके साथ भेदभाव किया जाता था. डिजाइनर्स उन्हें कपड़े देने के लिए साफ इनकार कर देते थे. साउथ की फिल्मों में काम करने के कारण कोई डिजाइनर उन्हें पसंद नहीं करता था. एक्ट्रेस ने कहा- 'बहुत सारे डिजाइनर्स मेरा नाम सुनते ही कहते थे साउथ इंडियन एक्ट्रेस नो नो, लेकिन पिछले कई सालों में काफी बदलाव आए हैं. मेरे साथ हुए व्यवहार को लेकर मेरे मन में कोई गुस्सा या बदले की भावना नहीं है. जो डिजाइनर्स मुझे कपड़े देने से मना करते थे, आज वह खुद मेरे पास अपने कपड़े लेकर आते हैं, और उसे ट्राई करने के लिए रिक्वेस्ट करते हैं.'
एक्ट्रेस को दिया गया हार्मोन इंजेक्शन ?
वहीं हंसिका को लेकर अक्सर ऐसी खबरे सामने आती थी कि उन्हें ग्रोथ हार्मोन इंजेक्शन दिए गए थे ताकि वह बड़ी दिख सके. वहीं, हंसिका ने अपनी मां के साथ अपने वेडिंग शो में इस पर खुलकर बात की थी. हंसिका की मां ने कहा था, 'मुझ पर हंसिका को बड़ा होने के लिए इंजेक्शन देने का आरोप लगाया गया था. यह इंजेक्शन क्या है? मुझे इसके बारे में बताओ और मैं टाटा और बिड़ला से ज्यादा अमीर हो जाऊंगी. कौन सी मां ऐसा कर सकती है? आप मुझे बताएं. या सिर्फ यह बताओ कि क्या कोई ऐसा इंजेक्शन है जिससे तुम्हारी हड्डियां बढ़ सकती हैं?' जब पहली बार अफवाहें शुरू हुईं, तो हम बहुत अनजान थे क्योंकि यह सोशल मीडिया में मशहूर होने से पहले हुआ था.'
ये भी पढ़ें- 100 साल पुराने घर में रहती हैं Sharvari Wagh, माता-पिता ने दीवार में फ्रेम कर सजाई पहली सैलरी