/newsnation/media/media_files/2025/05/11/z6WrMWpbKx0FzMeSXjBS.jpg)
Photograph: (Social Media)
बॉलीवुड के रोमांटिक ड्रामा 'सनम तेरी कसम' (Sanam Teri Kasam) को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. 2016 में रिलीज हुई इस फिल्म में हर्षवर्धन राणे (Harshvardhan Rane) और पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन (Mawra Hocane) की जोड़ी ने खासा असर डाला था. फैंस लंबे समय से इसके सीक्वल का इंतज़ार कर रहे थे. लेकिन अब खबर आ रही है कि हर्षवर्धन राणे ने फिल्म 'सनम तेरी कसम 2' का ऑफर ठुकरा दिया है.
मावरा होकेन के साथ काम करने से किया इनकार
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जब फिल्म के सीक्वल की प्लानिंग शुरू हुई और हर्षवर्धन राणे से संपर्क किया गया, तो उन्होंने विनम्रता से मना कर दिया. वजह थी– मावरा होकेन की कास्टिंग. हर्षवर्धन ने साफ कहा कि वह मौजूदा हालात को देखते हुए पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ काम नहीं कर सकते.
/newsnation/media/media_files/2025/05/11/yXkzPo0lgUxixpvdfyBY.jpg)
देशभक्ति के भाव से लिया फैसला
सूत्रों के अनुसार, हर्षवर्धन राणे ने मेकर्स को कहा कि वह देश की भावनाओं के साथ खड़े रहना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि 'भले ही एक कलाकार के तौर पर बॉर्डर की कोई सीमा नहीं होती, लेकिन जब देश पर संकट हो, तब सही स्टैंड लेना ज़रूरी है'. उनके इस बयान ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है और उन्हें सोशल मीडिया पर खूब सराहा जा रहा है.
पहलगाम आतंकी हमले के बाद बढ़ी सेंसिटिविटी
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कई निर्दोष लोगों की जान गई थी. इस घटना के बाद भारत में पाकिस्तानी फिल्मों, एक्टर्स और कंटेंट को लेकर गुस्सा है. ऐसे में बॉलीवुड कलाकारों पर भी नैतिक ज़िम्मेदारी बढ़ गई है. हर्षवर्धन राणे ने इस भावना को समझते हुए फिल्म से हटने का फैसला किया.
फैंस बोले- यही है असली हीरो
ट्विटर और इंस्टाग्राम पर फैंस हर्षवर्धन की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा, 'एक सच्चा हीरो वही होता है जो अपनी चमक छोड़कर भी देश के साथ खड़ा हो.' दूसरे ने लिखा, 'अब बाकी एक्टर्स को भी इससे सीख लेनी चाहिए.'
अब क्या होगा फिल्म का?
अब मेकर्स के सामने बड़ा सवाल है कि हर्षवर्धन की जगह किसे कास्ट किया जाए. क्या मावरा होकेन को भी रिप्लेस किया जाएगा? क्या सीक्वल अब बनेगा भी या नहीं? इन सवालों पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
ये भी पढ़ें: Operation Sindoor पर फिल्म बनेगी या नहीं, जैकी भगनानी ने बताया सच