Advertisment

Helen's Birthday: ये हैं हेलेन के सबसे फेमस गाने, जो कभी नहीं होंगे पुराने

हिंदी सिनेमा की फेमस एक्ट्रेस और डांसर हेलेन अपने कैबरे डांस के लिए जानी जाती हैं. हेलेन आज 86 साल की हो गई है. वह आज अपना जन्मदिन मना रही है. एक्ट्रेस ने करीब 1000 फिल्मों में काम किया है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
हेलेन

हेलेन

Advertisment

एक्ट्रेस ने अपनी खूबसूरती और अपने डांस स्टाइल के लिए जानी जाती है. एक्ट्रेस ने कम से कम 1000 फिल्मों में काम किया है. उन्हें अपने विदेशी लुक और बोल्डनेस की वजह से कई बार मेन रोल नहीं मिलते थे. एक्ट्रेस ने ज्यादातर मेन रोल ही किए है. साल 2009 में उन्हें भारत सरकार ने पद्मश्री से सम्मान किया था. हेलेन का पूरा नाम हेलेन एन रिचर्डसन खान हैं. फिल्मों के लिए उन्होंने अपना नाम केवल हेलेन रखा था. एक्ट्रेस ने 1957 में पहली शादी फिल्म फिल्म डायरेक्टर प्रेम नारायण अरोड़ा से की थी, जो उनसे 27 साल छोटे थे. कई सालों बाद उनका तलाक हो गया था. सिंगर हेलेन के ये बेस्ट गाने है- 

मेरा नाम चिन चिन चू 

हेलेन के अब तक के सबसे फेमस गानों में से एक फिल्म हावड़ा ब्रिज का गाना है. यह फ़िल्म 1958 में रिलीज़ हुई थी और इसका गाना मेरा नाम चिन चिन चू लोगों के बीच काफी फेमस हो गया था और आज ये  गाना हर किसी की जुबान पर है. थ्रिलर फिल्म की कहानी एक बिजनेसमैन की है जो अपने भाई के हत्यारे का पता लगाने की कोशिश करता है.

पिया तू अब तो आजा

1971 की फिल्म कारवां का संगीत महान आर.डी. बर्मन ने तैयार किया था और इसकी प्लेलिस्ट में उस समय के कुछ बेहतरीन बॉलीवुड गाने थे. हालांकि, पिया तू अब तो आजा फिल्म के चार्टबस्टर गानों में से एक था, जो गाने में हेलेन की होने के कारण सबसे अलग था. अपने सुपरहिट गानों की वजह से यह फिल्म 1971 में रिलीज होने के बाद ब्लॉकबस्टर हिट बन गई थी.

आ जाने जान

1969 की बॉलीवुड फिल्म इंतकाम अपने समय की फेमस फिल्मों में से एक थी. फिल्म का गाना 'आ जाने जान' जल्द ही लोगों का पसंदीदा बन गया. हालांकि, गाने में हेलेन के रोल ने इसे एक क्लासिक हिट बना दिया, जो आज तक कई लोगों के लिए पुराने बॉलीवुड गानों की प्लेलिस्ट में सबसे ऊपर है.

ये मेरा दिल यार का दीवाना

70 के दशक की सबसे फेमस फिल्मों में से एक चंद्रा बरोट निर्देशित डॉन थी. फिल्म के कलाकारों में अमिताभ बच्चन, जीनत अमान और प्राण की थी. हालांकि डॉन की प्लेलिस्ट में कई चार्टबस्टर गाने शामिल थे. ये मेरा दिल यार का दीवाना रातोंरात हिट हो गया. इस गाने में हेलन की परफॉर्मेंस की काफी तारीफ हुई और इसे आज तक क्लासिक माना जाता है.

ये भी पढ़ें- इस दिग्गज एक्टर का 60 साल की उम्र में हुआ निधन, सांस की बीमारी से जूझ रहे थे एक्टर

 

Entertainment News Entertainment News in Hindi Helen Birthday
Advertisment
Advertisment
Advertisment