हाल ही में मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड मिलने वाला है. वहीं इसी को लेकर फिल्म एक्ट्रेस और भाजपा सांसद हेमा मालिनी कि प्रतिक्रिया सामने आई है. जिसमें उन्होंने कहा कि यह अवॉर्ड धर्मेंद्र को 10 से15 साल पहले ही मिल जाना चाहिए था. जब से मिथुन के अवॉर्ड का ऐलान हुआ है. जब से ही उनके फैंस की खुशी का थिकाना नहीं है और इसी को लेकर काफी सारे स्टार्स का रिएक्शन भी सामने आ रहा है. वहीं हाल ही में राजस्थान के कोटा में मीडिया से बात करते हुए ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी का एक बयान सामने आया है. जिसमें उन्होंने कहा कि धर्मेंद्र को 10-15 वर्ष पहले ही यह पुरस्कार मिल जाना चाहिए था. इस साल मिथुन चक्रवर्ती को मिला है. वह भी बहुत अच्छे कलाकार और व्यक्ति भी हैं.
मिथुन को दी थी बधाई
हेमा ने 1 अक्टूबर को मिथुन को दादा साहब फाल्के अवॉर्ड मिलने पर बधाई भी दी थी. उन्होंने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था, 'ये सुनकर बहुत खुशी हुई कि इस साल का प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के पुरस्कार मिथुन चक्रवर्ती को दिया गया है. मिथुन दा ने अपनी एक्शन फिल्मों और अपने डांसिंग हुनर से फिल्म इंडस्ट्री में एक अमिट छाप छोड़ी है और वे इस सम्मान के पूरी तरह हकदार हैं. इस अद्भुत इंसान को बधाई और शुभकामनाएं जिनके साथ मैंने भी स्क्रीन पर मौजूदगी साझा की है.'
डांस से मेरा शुरु से नाता है
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मैं मंत्री नहीं बनना चाहती, मंत्री होकर मैं डांस नहीं कर पाती हूं. नृत्य से मेरा शुरू से नाता रहा है. नृत्य से ही फिल्म में मुकाम मिला. नृत्य मेरे लिए लगन और फिल्म करियर है. राजनीति मेरे लिए सेवा हैय मथुरा का विकास हो, यह मेरा कर्तव्य है. बता दें कि दशहरा मेले के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने हेमामालिनी कोटा आई हैं.
इस तारिख को किया जाएगा सम्मान
अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से 8 तारिख को सम्मानित किया जाएगा. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हाल ही में इसकी जानकारी दी थी. उन्होंने एक पोस्ट में लिखा था कि मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार के लिए नामित किया गया है.
हेमा ने कहा
हेमा मालिनी ने कहा कि दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड धरमजी को बहुत पहले ही मिल जाना चाहिए था. जो कि अब तक नहीं मिला है.
ये भी पढ़ें- श्वेता तिवारी ने शेयर की अपने बर्थेडे की फोटो, तो बेटी ने लगाया मां पर ये इलजाम