बॉलीवुड के दिग्गज म्यूजीशियन एआर रहमान (A.R. Rahman) ने ग्रैमी 2022 (Grammy 2022) में अपने बेटे एआर अमीन के साथ शिरकत की. जिसकी तस्वीरें अमीन ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. वहीं एआर रहमान (A.R. Rahman) ने एक सेल्फी ट्वीट की जिसमें वो अपने बेटे के साथ दिखाई दे रहे हैं. दोनों ने ग्रैमी के रेड कार्पेट इवेंट में कैमरे के लिए पोज भी दिए. आर एंड बी सुपरडुओ सिल्क सोनिक का गाना 'लीव द डोर ओपन' को इस साल के ग्रैमी में 'सॉन्ग ऑफ द ईयर' का अवॉर्ड मिला है, जिसे ब्रूनो मार्स और रैपर एंडरसन पाक ने साथ मिलकर गाया है.
यह भी पढ़ें: VIDEO: Vicky Kaushal-Katrina Kaif की एयरपोर्ट पर दिखी जबरदस्त कैमिस्ट्री
इस साल ग्रैमी अवार्ड अमेरिका के लास वेगास में आयोजित किया गया. अमेरिकन म्यूजीशियन क्रिस स्टेपलटन ने 2022 ग्रैमी अवार्डस में बेस्ट कंट्री एल्बम का खिताब अपने नाम किया है. इसके अलावा क्रिस स्टेपलटन ने 'यू शुड प्रोबेबली लीव' के लिए बेस्ट कंट्री सोलो परफॉर्मेंस के लिए और 'कोल्ड' के लिए बेस्ट कंट्री सॉन्ग का भी पुरस्कार भी अपने नाम किया. संगीतकार जॉन बैटिस्ट ने 64 वें वार्षिक ग्रैमी अवार्डस में 11 श्रेणियों में नामांकित होने के बाद चार ग्रैमी अवार्ड जीते. वहीं रैपर बेबी केम को 'फैमिली टाईज' के लिए सर्वश्रेष्ठ रैप का पुरस्कार मिला है.