फिल्म 'थॉर' के अभिनेता क्रिस हेम्सवर्थ भारत से बहुत प्रभावित हैं और उनका कहना है कि यह ग्रह के बेहतरीन स्थानों में से एक हैं. हेम्सवर्थ ने एक वीडियो मैसेज के जरिए भारत की तारीफ की, जो सोमवार को एक कार्यक्रम में दिखाया गया. यह कार्यक्रम 'अवेंजर्स : एंडगेम' के प्रचार का हिस्सा था, जिसमें फिल्म के सह निर्देशक जो रसो मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : Birthday Special: बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन के वो फेमस गाने जो आपको 90s की याद दिला दें, देखें VIDEO
हेम्सवर्थ ने कहा, 'खूबसूरत देश भारत के दोस्तों क्या हो रहा है ? गिनती शुरू हो चुकी है. 'अवेंजर्स : एंडगेम' जल्द सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगा.'
यह भी पढ़ें : फिल्म '83': दिग्गज क्रिकेटर दिलीप वेंगसरकर की भूमिका में दिखेगा ये अभिनेता
उन्होंने आगे कहा, 'हमारे निर्देशक जो रसो इस खूबसूरत देश आए हैं. मैं भी आ चुका हूं. यह ग्रह की सबसे बेहतरीन जगहों में से एक है. माफी चाहता हूं कि इस बार नहीं आ सका. आप लोगों को ढेर सारा प्यार. आपसे जल्द मिलने की आशा करता हूं.'
यह भी पढ़ें : Good News से डेब्यू करने वाले हैं तैमूर अली खान, फीस सुनकर उड़ जाएंगे होश!
बता दें कि पिछले साल हेम्सवर्थ नेटफ्लिक्स के प्रोजेक्ट 'ढाका' की शूटिंग के सिलसिले में भारत आए थे और उन्होंने अहमदाबाद और मुंबई में शूटिंग की थी. उन्होंने अपनी बेटी का नाम भी इंडिया रखा है.
Source : IANS