लेबनानी-अमेरिकी पूर्व पोर्न स्टार मिया खलीफा (Mia Khalifa) ने सोशल मीडिया पर बीते दिनों किसान आंदोलन को लेकर कई ट्वीट किए. एक्ट्रेस मिया खलीफा (Mia Khalifa) और अमांडा सर्नी (Amanda Cerny) लगातार किसानों के लिए अपनी आवाज सोशल मीडिया पर बुलंद कर रही हैं जिसके लिए उन्हें ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ रहा है. सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स ने मिया खलीफा (Mia Khalifa) पर आरोप लगाए हैं कि उन्होंने किसानों के लिए ट्वीट पैसों के लिए किये हैं. इस मामले में अब मिया खलीफा (Mia Khalifa) ने रिएक्शन देते हुए ट्वीट किया है जो वायरल हो रहा है.
मिया खलीफा (Mia Khalifa) ने अमांडा सर्नी (Amanda Cerny) के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, 'हम तब तक ट्वीट करना जारी रखेंगी जब तक हमें पैसे नहीं मिलते.' मिया खलीफा (Mia Khalifa) के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स अपना रिएक्शन दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के मोदी समर्थकों पर अब महाराष्ट्र विधानसभा में कांग्रेस करेगी चर्चा
वहीं अमांडा सर्नी (Amanda Cerny) ने अपने ट्वीट में लिखा था, 'यह सिर्फ तंग करने के लिए है. मेरे कई सवाल हैं. मुझे कौन पैसे दे रहा है? मुझे कितना पैसा मिल रहा है? मैं अपने इनवॉयस कहां भेजूं? मुझे पैसे कब मिलेंगे? मैंने खूब ट्वीट किए हैं. क्या मुझे एक्स्ट्रा पैसे मिलेंगे?'
मिया खलीफा (Mia Khalifa) और अमांडा सर्नी (Amanda Cerny) अब ट्विटर पर ट्रोल्स की जमकर क्लास लगा रही हैं. इस ट्वीट के अलावा मिया खलीफा (Mia Khalifa) ने रविवार को ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें खाने की चीजों से भरी प्लेट नजर आ रही है. मिया खलीफा (Mia Khalifa) ने तस्वीर के साथ लिखा, 'किसानों को पुरजोर समर्थन.' मिया खलीफा (Mia Khalifa) लगातार किसानों का समर्थन सोशल मीडिया पर कर रही हैं.
यह भी पढ़ें: Indian Idol 12: नेहा कक्कड़ के साथ हनी सिंह ने जमाई महफिल, साथ में लगाए ठुमके
बीते दिनों मिया खलीफा (Mia Khalifa) ने अपने और पर्यावरण एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग (Greta Thunberg) के खिलाफ विरोध की तस्वीरें साझा कीं, जहां प्रदर्शनकारियों ने प्लेकार्ड पकड़े हुए हैं, जिस पर लिखा है, मिया खलीफा को चेतना आ गई है. जो मिया खलीफा (Mia Khalifa) के अतीत के पोर्न स्टार छवि पर एक तंज था. इन तस्वीरों के साथ मिया ने लिखा, 'इस बात की पुष्टि करते हुए मैंने वास्तव में चेतना प्राप्त की है, और आपकी चिंता के लिए धन्यवाद देना चाहूंगी, भले ही अनावश्यक हो. अभी भी किसानों के साथ खड़ी हूं.'
Source : News Nation Bureau