हॉलीवुड एक्ट्रेस एलिसा मिलानो ने एक #MeToo अभियान शुरू किया, जिसके तहत दुनियाभर की महिलाएं यौन शोषण की घटनाओं का खुलासा कर रही हैं।
सेलिब्रिटी से लेकर आम लोग इस अभियान से जुड़कर अपनी कहानियों को शेयर की।
चर्चित ब्रिटेन के फिल्म निर्माता हार्वे विंस्टीन के खिलाफ एक अमेरिकी मैगजीन ने कई अभिनेत्रियों का यौन शोषण का करने का दावा किया।
इस फेहरिस्त में एक और मशहूर हॉलीवुड एक्ट्रेस का नाम जुड़ गया है।
सलमा हायेक ने न्यूयॉर्क टाइम्स के संपादकीय में अपनी दास्तान लिखी है। 'फ्रीडा' फिल्म की स्टार सलमा हायेक ने हॉलीवुड निर्माता हार्वे विंस्टीन को एक क्रोधित 'राक्षस' करार देते हुए उनपर यौन शोषण और धमकी देने का आरोप लगाया है।
और पढ़ें: जन्मदिन पर राणा दग्गुबाती ने रिलीज किया 'हाथी मेरे साथी' का लोगो, रिलीज डेट हुई आउट
हायेक ने न्यूयॉर्क टाइम्स में लिखा कि विंस्टीन ने एक बार उनसे कहा था, 'मैं तुम्हें मार दूंगा, मुझे नहीं लगता कि मैं यह नहीं कर सकता।'
रोज मैकगोवन, एंजेलीना जोली और ग्वेनेथ पाल्ट्रो सहित दर्जनों अभिनेत्रियों ने विंस्टीन पर यौन शोषण या हमले का आरोप लगाया है।
निर्माता ने इन आरोपों से इनकार किया है। सलमा ने अपनी आपबीती लिखी कि जब वे अपने ड्रीम प्रोजेक्ट फ्रीडा पर काम कर रही थी तब हार्वे ने स्क्रिप्ट से अलग जाकर फिल्म में सेक्स सीन डाल दिया।
और पढ़ें: 33 साल की हुईं दिव्यांका त्रिपाठी, ऐसा रहा 'दुल्हन' से 'ये हैं मोहब्बतें' तक का सफर
उन्होंने आरोप लगाया कि दूसरी महिला के साथ न्यूड सीन देने से मना करने पर निर्माता ने फिल्म को बंद करने की धमकी दी थी।
अभिनेत्री ने लिखा, 'खुद को शांत करने के लिए मुझे दवा लेनी पड़ी, जिससे मैं शांत तो हुई, लेकिन इसके बाद बेहद उल्टियां हुई। आप कल्पना कर सकते हैं, ये कामुक नहीं था, लेकिन यहीं एक रास्ता था, जिससे मैं यह दृश्य कर सकती थी।'
सलमा हायेक को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री सहित 'फ्रीडा' को छह ऑस्कर छह श्रेणियों में नामांकन मिलें।
विंस्टीन दुष्कर्म, यौन शोषण और हमलों के आरोपी हैं, लेकिन उन्होंने साफ तौर पर इन आरोपों से इनकार किया है।
विंस्टीन के प्रवक्ता ने कहा, 'हायेक द्वारा लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद हैं।'
प्रवक्ता ने विंस्टीन के हवाले से कहा, 'हायेक कमाल की अभिनेत्री हैं और 'फ्रीडा' में उन्होंने अच्छा काम किया है।'
और पढ़ें: ड्राईफ्रूट्स या मिठाई नहीं, 'वीरुष्का' ने ऐसा कार्ड भेजकर किया इनवाइट
(इनपुट- आईएएनएस)
Source : News Nation Bureau