Advertisment

प्रियंका चोपड़ा के बाद अब हुमा कुरैशी भी चलीं हॉलीवुड

हुमा ( Huma Qureshi) ने अपनी आने वाली इस जॉम्बी फ्लिक पर बात करते हुए कहा

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
प्रियंका चोपड़ा के बाद अब हुमा कुरैशी भी चलीं हॉलीवुड

(फोटो- Instagram)

Advertisment

अमेरिकी फिल्मनिर्माता जैक स्नायडर की नेटफ्लिक्स ऑरिजिनल फिल्म 'आर्मी ऑफ द डेड' (Army of the Dead) पर काम शुरू करने के लिए अभिनेत्री हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) लॉस एंजेलिस के लिए रवाना हो गई हैं. हुमा ने अपनी आने वाली इस जॉम्बी फ्लिक पर बात करते हुए कहा, 'इस तरह की विविध शैलियों पर काम करना मेरे लिए एक बहुत ही अच्छा मौका है. जैक की पिछली फिल्मों को देखते हुए उनके साथ काम करने का विचार बेहतरीन है, खासकर भारतीय दर्शकों के लिए.'

यह भी पढ़ें- शादी के इतने दिनों बाद अनुष्का ने खोला राज, बताया 29 की उम्र में विराट से क्यों की थी शादी

हुमा ने आगे कहा, 'भारतीय दर्शक इस तरह की शैली से अनभिज्ञ हैं. वर्तमान समय एक सफल प्रयोग करने के लिए बिल्कुल सटीक है. कलाकार कुछ ऐसा करने की कोशिश कर रहे हैं जिसे उन्होंने पहले कभी नहीं किया है, जो कि बेहद ही संतुष्टिदायक है.' हुमा ने यह भी कहा, 'इस फिल्म की टीम को किसी परिचय की जरूरत नहीं है और इस खास परियोजना का हिस्सा बनना मेरे लिए वाकई में सम्मान की बात है.'

यह भी पढ़ें- अपने 36वें बर्थडे पर स्विमसूट में नजर आईं कैटरीना कैफ

हुमा अभी सितंबर तक लॉस एंजेलिस में रहेंगी. 'आर्मी ऑफ द डेड' फिल्म से जैक जॉम्बी शैली में वापसी करने जा रहे हैं, इससे पहले उन्होंने फिल्म 'डॉन ऑफ द डेड' से निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखा था. इस फिल्म में भी एला पुर्नेल, एना डे ला रेगुएरा और थियो रॉसी जैसे कलाकार थे.

इस किरदार को पाने की बात पर हुमा बताती हैं कि यह सबकुछ बेहद ही आश्चर्यजनक और सहज तरीके से हुआ. उन्होंने कहा, 'मैं मई में लॉस एंजेलिस में थी और मैं वहां किसी और काम के लिए गई थी. जब मुझे ऑडिशन में जाने के लिए कहा गया तो मैंने कहा कि क्यों नहीं? उन्होंने मुझसे कहा, 'यह एक बेहतरीन फिल्म है, सुनने में भी अच्छा लग रहा है. इसमें जैक स्नायडर हैं और यह कुछ अलग है.'

(इनपुट- आईएएनएस)

Source : News Nation Bureau

Web Series netflix Huma Qureshi Huma Qureshi web series Huma Qureshi movies Army of the Dead Zack Snyder
Advertisment
Advertisment