Advertisment

ब्राजीलियाई राष्ट्रपति ने साधा लियोनार्डो डिकैप्रियो पर निशाना, लगाया ये बड़ा आरोप

हॉलीवुड स्टार लियोनर्डो डि कैप्रियो के पर्यावरण इनिशिएटिव 'अर्थ एलाइंस' ने अमेजन रेनफॉरेस्ट के संरक्षण के लिए 5 मिलियन डॉलर का अनुदान दिया था.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
ब्राजीलियाई राष्ट्रपति ने साधा लियोनार्डो डिकैप्रियो पर निशाना, लगाया ये बड़ा आरोप

लियोनार्डो डिकैप्रियो( Photo Credit : Film Image)

Advertisment

ब्राजील के अमेजन जंगल में लगी आग ने इस साल बड़े हिस्से को बर्बाद कर दिया था. जिससे पूरा विश्व चिंतित रहा. वहीं अब ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो ने ऑस्कर विजेता एक्टर लियोनार्डो डिकैप्रियो को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है.

बोल्सोनारो ने अभिनेता पर निशाना साधते हुए कहा कि डिकैप्रियो कई गैर-लाभकारी संगठनों (NGOs) को फंड देते हैं. उनकी यही फंडिंग अमेजन के आग के लिए जिम्मेदार है. लेकिन इस पूरे मामले पर बोल्सोनारो कोई सबूत नहीं दे पाए.

बता दें कि ब्राजील ने अमेजन के जंगलों के बारे में आंकड़े जारी किए, जिनमें बताया गया कि अमेजन वर्षावन में जुलाई 2019 तक 10,000 वर्ग किलोमीटर से अधिक क्षेत्र वन रहित हो गए हैं. पिछले एक दशक से ज्यादा वक्त में इतनी बड़ी संख्या में पेड़ों का सफाया कभी नहीं हुआ.

बता दें कि हॉलीवुड स्टार लियोनर्डो डि कैप्रियो के पर्यावरण इनिशिएटिव 'अर्थ एलाइंस' ने अमेजन रेनफॉरेस्ट के संरक्षण के लिए 5 मिलियन डॉलर का अनुदान दिया था.

एक अनुमान के अनुसार पिछले पचास सालों में अमेजन के जंगलों का 17 प्रतिशत इलाका नष्ट हो चुका है. जिसकी मुख्य वजह जंगल भूमि पर खेती और खनन का बढ़ता हुआ लालच है.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Leonardo Dicaprio Brazil President Amazon Fire Amazon Rain Forest
Advertisment
Advertisment
Advertisment