ब्रिटनी स्पीयर्स के फैंस के लिए आई बुरी खबर, अब कभी परफार्म नहीं कर पाएंगी..

रूडॉल्फ स्पीयर्स के करियर को कामयाब बनाने में तब से लगे हैं, जब 1999 में गायिका की पहली एल्बम 'बेबी वन मोर टाईम' आई थी.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
ब्रिटनी स्पीयर्स  के फैंस के लिए आई बुरी खबर, अब कभी परफार्म नहीं कर पाएंगी..

ब्रिटनी स्पीयर्स (Instagram)

Advertisment

गायिका ब्रिटनी स्पीयर्स के लंबे वक्त से मैनेजर रहे लैरी रूडोल्फ ने बताया कि गायिका शायद अब कभी परफॉर्म नहीं कर पाएंगी. टीएमजी डॉट कॉम को रूडॉल्फ ने बताया, "गायिका के करियर के मार्गदर्शक के तौर पर मैं उनके साथ काम करने वाले अन्य पेशेवरों को बताने जा रहा हूं कि वह अब वेगास निवास में वापस नहीं जा रही हैं और जहां तक संभव है अब वह कभी नहीं जाएंगी."

रूडॉल्फ स्पीयर्स के करियर को कामयाब बनाने में तब से लगे हैं, जब 1999 में गायिका की पहली एल्बम 'बेबी वन मोर टाईम' आई थी. वैरायटी डॉट कॉम को उन्होंने बताया, "मैं उसके जीवन के दो-तिहाई हिस्सों में साथ रहा हूं. मैंने उसे हमेशा अपनी बेटी की तरह देखा है. यह मेरे लिए बहुत भावनात्मक है और कठिन भी. व्यक्तिगत तौर पर मैं उसके लिए एक शांत जगह की तलाश करना चाहता हूं, जहां उसे खुशी मिले. अब यह करियर के बारे में नहीं, जिंदगी के बारे में है."

पिता जैमी स्पीयर्स की स्वास्थ्य चिकित्सा की वजह से लास वेगास के निवास को स्थगित करने के बाद ब्रिटनी को मनोवैज्ञानिक मुल्यांकन से गुजरना है. जैमी ब्रिटनी के सह-संरक्षक के तौर पर 2008 से उनके साथ हैं.

जैमी की बीमारी में सुधार नहीं हो पाया है. पिता के खराब स्वास्थ्य से तनाव में रही ब्रिटनी ने खुद के लिए एक महीने की स्वास्थ्य जांच सुविधा ली थी. रूडॉल्फ ने बताया, "ब्रिटनी बेहतरी पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं."

Source : IANS

Britney Spears perform larry rudolph
Advertisment
Advertisment
Advertisment