Advertisment

क्रिस्टोफर नोलन ने बताया क्यों फिल्म 'Tenet' के लिए जरूरी थीं डिंपल कपाड़िया

इस फिल्म को भारत सहित अमेरिका, ब्रिटेन, डेनमार्क, एस्टोनिया, इटली और नॉर्वे में फिल्माया गया है. यह फिल्म भारत में 4 दिसंबर को रिलीज हुई है

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
Christopher Nolan

क्रिस्टोफर नोलन फिल्म टेनेट( Photo Credit : फोटो- IANS)

Advertisment

हॉलीवुड फिल्मकार क्रिस्टोफर नोलन (Christopher Nolan) का कहना है कि वह भारत में आकर अपनी फिल्म 'टेनेट' (Tenet) को फिल्माने के पक्ष में नहीं थे, बल्कि वह एक ऐसे भारतीय किरदार को लेने के पक्ष में थे, जिसके माध्यम से भारत की एक झलक देखने को मिले और यही वजह है कि डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) उनकी इस हालिया फिल्म का एक अहम हिस्सा बनीं. अपनी फिल्म में भिन्न कलाकारों को शामिल किए जाने की बात पर नोलन ने मीडिया को बताया, 'मैं हमेशा से ही जासूसी शैली के साथ जुड़ा रहा हूं और एक दर्शक के तौर पर इस शैली की सबसे दिलचस्प बात यह है कि इसमें आपको पूरी दुनिया की सैर करने को मिलता है, जिनमें ऐसी भी जगहें शामिल हैं, जहां आप आमतौर पर नहीं जाते हैं.'

यह भी पढ़ें: Dharmendra Birthday: ड्रीमगर्ल से शादी के लिए धर्मेंद्र को बदलना पड़ा था अपना धर्म

उन्होंने आगे कहा, 'इसे आप यर्थाथ तभी बना सकेंगे, जब आप अपनी परियोजना में अंतर्राष्ट्रीय कलाकारों को शामिल करेंगे. जैसे कि अगर मैं भारत आकर मुंबई की पृष्ठभूमि पर कोई फिल्म बनाता हूं, तो ऐसे में सिर्फ अमेरिकी कलाकारों को दिखाए जाने का कोई तुक नहीं बनता. मैं एक भारतीय किरदार को शामिल करना चाहता था इसलिए प्रिया के किरदार में डिंपल कपाडिया फिल्म का एक अहम हिस्सा बन गईं.'

यह भी पढ़ें: धर्मेंद्र के जन्मदिन पर बॉबी देओल ने स्पेशल अंदाज में किया विश

नोलन ने यह भी बताया, 'दर्शकों को एक अपने संग किसी सफर में ले जाना और दुनिया भर के लोगों से उन्हें मिलाना, यह काफी मजेदार है और ऐसा करना कहानी के लिए भी जरूरी होता है क्योंकि हम एक ऐसी फिल्म बना रहे हैं, जो किसी खतरे के बारे में है. ऐसे में दुनिया का जितना अनुभव होगा, उतना ही आप दर्शकों को फिल्म के साथ जोड़ रख पाएंगे.' इस फिल्म को भारत सहित अमेरिका, ब्रिटेन, डेनमार्क, एस्टोनिया, इटली और नॉर्वे में फिल्माया गया है. यह फिल्म भारत में 4 दिसंबर को रिलीज हुई है.

Source : IANS

Dimple Kapadia Tenet
Advertisment
Advertisment