क्रिस नोलन के साथ काम कर बहुत कुछ सीखा : एलिजाबेथ देबिकी

एलिजाबेथ देबिकी का कहना है कि फिल्म निर्माता क्रिस्टोफर नोलन के साथ 'टेनेट' में काम करना एक शानदार अनुभव था.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Elizabeth Debicki

क्रिस्टोफर नोलन के कसीदे पढ़ रही हैं एलिजाबेथ.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

हॉलीवुड अभिनेत्री एलिजाबेथ देबिकी का कहना है कि फिल्म निर्माता क्रिस्टोफर नोलन के साथ 'टेनेट' में काम करना एक शानदार अनुभव था. इस अनुभव ने उन्हें एक अभिनेता के रूप में बेहतर किया है. देबिकी ने आईएएनएस को बताया, 'क्रिस के साथ काम करने का मेरा अनुभव बहुत अच्छा रहा. वह एक अनोखे निर्देशक हैं, वह जिस तरह से काम करते हैं, वह वाकई खास है. यह अविश्वसनीय रूप से तेज हैं.'

उन्होंने आगे कहा, 'किसी ऐसे व्यक्ति के साथ काम करना, जिसे आप सालों से सराहते आ रहे हों, उसके निर्देशन में काम करना आपकी उत्कृष्ट गुणवत्ता को बाहर लाता है. उनके साथ काम करके मैं एक बेहतर कलाकार हुईं हूं. इससे पहले मैंने ऐसा कभी अनुभव नहीं किया था.'

नोलन की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म टेनेट एक स्पाई थ्रिलर है जो रॉबर्ट पैटिंसन और जॉन डेविड वाशिंगटन द्वारा निभाए गए 2 गुप्त एजेंटों पर आधारित है. इस फिल्म में डिंपल कपाड़िया प्रिया के किरदार में दिखाई देती हैं. वार्नर ब्रदर्स पिक्च र्स की फिल्म में केनेथ ब्रानघ, माइकल कैइन, आरोन टेलर-जॉनसन और क्लेमेंस पोसी भी हैं. इसकी शूटिंग सात देशों - भारत, अमेरिका, यूके, डेनमार्क, एस्टोनिया, इटली और नॉर्वे में की गई है. फिल्म भारत में 4 दिसंबर को रिलीज हुई थी.

Source : IANS/News Nation Bureau

Dimple Kapadia डिंपल कपाड़िया Christopher Nolan क्रिस्टोफर नोलन Tenet टेनेट Elizabeth Debicki Spy Thriller एलिजाबेथ देबिकी जासूसी थ्रिलर
Advertisment
Advertisment
Advertisment