टॉम हैंक्स और एमा वॉटसन अभिनीत साइंटिफिक थ्रिलर फिल्म 'द सर्कल' भारत में 19 मई को रिलीज होगी।
प्रोडक्शन कंपनी के बयान के मुताबिक, फिल्म डेव एग्गर्स की किताब 'द सर्कल' पर आधारित है। जेम्स पोंसोल्ड्ट निर्देशित इस फिल्म को भारत में एमवीपी एंटरटेनमेंट पेश कर रहा है।
फिल्म में मे (वॉटसन) को दुनिया की सबसे बड़ी तकनीकी और सोशल मीडिया कंपनी में काम पर रखा जाता है।
ये भी पढ़ें: 'फास्ट एंड फ्यूरियस' में कारों पर 50 करोड़ डॉलर खर्च
जैसे-जैसे वह तरक्की करती जाती है, कंपनी के संस्थापक इमोन बेली (हैंक्स) उसे अपनी सीमाओं से परे जाकर काम करने के लिए कहते हैं। जिससे उसकी सारी निजता, आचार नीति और व्यक्तिगत आजादी प्रभावित होने लगती है।
भारत में पीवीआर पिक्चर्स के साथ सहयोग से एमवीपी एंटरटेनमेंट की एक और फिल्म 'वेलेरिअन एंड द सिटी ऑफ ए थाउजेंड प्लैनेट्स' भी रिलीज होने जा रही है।
ये भी पढ़ें: शाहरुख खान ने हॉलीवुड फिल्म निर्देशक ब्रेट रैटनेर को सिखाया लुंगी डांस
डेन डेहान और कारा डेलीविंगने अभिनीत 'वेलेरिअन एंड द सिटी ऑफ ए थाउजेंड प्लैनेट्स' 21 जुलाई को रिलीज होगी।
(IPL 10 की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
Source : IANS