Advertisment

ब्रायन एडम्स ने नस्लवादी टिप्पणी के लिए मांगी माफी, शेयर किया पोस्ट

ब्रायन एडम्स (Bryan Adams) ने 'चमगादड़ खाने वाले', 'वेट मार्केट पशु बेचने वाले', 'वायरस बनाने वाले लालची' जैसी टिप्पणी की थी

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
bryan adams

ब्रायन एडम्स( Photo Credit : फोटो- @bryanadams Instagram)

Advertisment

कनाडाई रॉक स्टार ब्रायन एडम्स (Bryan Adams) ने अपनी नस्लवादी टिप्पणी के लिए माफी मांगी है. दरअसल कोविड-19 (Covid 19) महामारी के कारण उन्हें इस सीजन में योजनाबद्ध किए गए गिग्स को रद्द करने के लिए मजबूर होना पड़ा, जिससे वे काफी नाराज थे. ब्रायन एडम्स (Bryan Adams) ने 'चमगादड़ खाने वाले', 'वेट मार्केट पशु बेचने वाले', 'वायरस बनाने वाले लालची' जैसी टिप्पणी की थी. वेरायटी डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, संगीतकार ब्रायन एडम्स (Bryan Adams) ने अपनी पिछली टिप्पणी के लिए इंस्टाग्राम के माध्यम से माफी मांगी. उनकी टिप्पणी के बाद नेटिजन्स ने उनकी काफी आलोचना की थी.

यह भी पढ़ें: शॉर्ट फिल्म 'व्हाट इफ' से कमाए सारे पैसे दान में देंगे मनीष पॉल

ब्रायन एडम्स (Bryan Adams) ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'कल मैंने जो टिप्पणी की, गलती की थी, उसके लिए हर एक से माफी मांगता हूं.'

यह भी पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी का संबोधन उत्‍साहवर्धक पर बाकी रह गई एक कसक..., जावेद अख्‍तर ने कही यह बात

ब्रायन एडम्स (Bryan Adams) ने आगे लिखा, 'कोई बहाना नहीं. मैं सिर्फ इन वेट मार्केट में वायरस के संभावित स्रोत के रूप में भयानक पशु क्रूरता के बारे में एक टिप्पणी करना चाहता था, और शाकाहारी को बढ़ावा देना चाहता था. मुझे सभी लोगों से प्यार है और मेरी सहानुभूति दुनिया भर में इस महामारी का सामना करने वाले सभी लोगों के साथ है.' ब्रायन एडम्स (Bryan Adams) ने अपने पोस्ट में एक परफॉर्मेंस गाना 'इंटू द फायर' को भी जोड़ा.

Source : IANS

corona-virus Bryan adams
Advertisment
Advertisment
Advertisment