'फास्ट एंड फ्यूरियस' में कारों पर 50 करोड़ डॉलर खर्च

पहली सात फिल्मों में कारों पर खर्च हुए धन का अनुमान लगाया है और इसकी लागत करीब 51.4 करोड़ डॉलर से ज्यादा है।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
'फास्ट एंड फ्यूरियस' में कारों पर 50 करोड़ डॉलर खर्च

फाइल फोटो

Advertisment

एक्शन दृश्यों और फर्राटा भरती कारों-मोटरों और दुर्घटनाओं के रोमांचक दृश्यों से भरपूर 'फास्ट एंड फ्यूरियस' श्रृंखला की आठवीं फिल्म 'फेट ऑफ द फ्यूरियस' शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। माना जा रहा है कि फिल्म में रोमांचक कार रेसिंग दृश्यों और दुर्घटनाओं को फिल्माने के लिए अरबों डॉलर खर्च किए गए हैं।

इस बात का हालांकि खुलासा नहीं हो पाया है कि फिल्म में शानदार क्लासिक मोटरों और आधुनिक महंगी कारों पर कितना धन खर्च हुआ है।

वेबसाइट 'इंश्योर द गैप डॉट कॉम' ने इस श्रृंखला की पहली सात फिल्मों में कारों पर खर्च हुए धन का अनुमान लगाया है और इसकी लागत करीब 51.4 करोड़ डॉलर से ज्यादा है।

फिल्म के खलनायक डैकार्ड शॉ (जेसन स्टेथैम) द्वारा इस्तेमाल किए गए कारों का खर्च लगभग 18 करोड़ डॉलर है यानी अकेले उन्हीं के कारों पर इतने रुपयों का नुकसान हुआ है।

ये भी पढ़ें: शाहरुख खान ने हॉलीवुड फिल्म निर्देशक ब्रेट रैटनेर को सिखाया लुंगी डांस

पहली फिल्म में कारों पर 10 लाख डॉलर से कम खर्च हुआ था, लेकिन पांचवीं फिल्म में खर्च की लागत 10 करोड़ पर पहुंच गई। फिल्म के सातवें भाग में लगभग 30 करोड़ डॉलर की लागत वाले कार दुर्घटना के दृश्यों के फिल्मांकन के दौरान नष्ट हुए। इनमें दुनिया की सबसे महंगे कारों में से एक कार भी शामिल थी।

माना जा रहा है कि इस श्रृंखला की आगामी फिल्मों में रोमांचक दृश्यों और दुर्घटना के दृश्यों के फिल्मांकन में इस्तेमाल होने वाले कारों की संख्या और लागत बढ़ती जाएगी। दर्शक सिनेमाघरों में बैठकर दुर्घटनाग्रस्त कारों की कीमत का अंदाजा ही लगाते रह जाएंगे।

ये भी पढ़ें: पेरिस में जेनिफर एनिस्टन और जस्टिन थेरॉक्स, ली लव वाली सेल्फी

विन डिजल, ड्वेन जॉनसन, चार्लीज थेरन, हेलेन मिरेन, स्कॉट इस्टवुड, जेसन स्टेथम और फास्ट एंड फ्यूरियस फैमिली के कलाकारों वाली यह फिल्म 14 अप्रैल को भारत में अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज हो गई है।

(IPL 10 की खबरें पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें)

Source : IANS

Fast And Furious
Advertisment
Advertisment
Advertisment