Advertisment

Golden Awards 2018: पहली बार किसी अश्वेत महिला को मिला लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड, पढ़ें पूरी विनर लिस्ट

बेवर्ली हिल्स के बेवर्ली हिल्टन होटल में 75वां गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड शो आयोजित हुआ। यह रंगीन शाम कई सितारों से भरी रही। इस अवॉर्ड शो को जाने माने कॉमेडियन सेथ मेयर्स ने होस्ट किया है।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
Golden Awards 2018: पहली बार किसी अश्वेत महिला को मिला लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड, पढ़ें पूरी विनर लिस्ट

75वां गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड शो ( फोटो- गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड ट्विटर हैंडल)

Advertisment

बेवर्ली हिल्स के बेवर्ली हिल्टन होटल में 75वां गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड शो आयोजित हुआ। यह रंगीन शाम कई सितारों से भरी रही। इस अवॉर्ड शो को जाने माने कॉमेडियन सेथ मेयर्स ने होस्ट किया है। कॉमेडियन सेठ मेयर्स ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और हॉलीवुड के यौन उत्पीड़न स्कैंडल पर चुटकी लेते हुए मजाकिया अंदाज के साथ शो की शुरुआत की। 

अवार्ड जीतने वालों की लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है निकोल किडमैन का, जिन्हें बेस्ट एक्टर (फीमेल) अवॉर्ड मिला है। एलिजाबेथ मॉस को बेस्ट एक्ट्रेस (ड्रामा) मिला तो बेस्ट एक्टर (ड्रामा) अवॉर्ड स्टर्लिंग ब्राउन को मिला। इस शो ने गेम ऑफ थ्रोन्स, दि क्राउन और स्ट्रेंजर थिंग्स को पीछे छोड़ते हुए 'दि हैंडमेड्स टेल' ने बेस्ट ड्रामा सीरीज का अवॉर्ड अपने नाम किया।

बिग लिटिल लाइज' के एलेग्जेंडर स्कार्सगार्ड को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड मिला। 'दि शेप ऑफ वॉटर' के लिए एलेक्जेंडर डेसप्लेट को ओरिजिनल स्कोर का अवॉर्ड दिया गया।

बेस्ट एक्टर (म्यूजिकल/कॉमेडी) का अवॉर्ड हैंडसम और टैलेंटेड जेम्स फ्रैंको के नाम रहा। इनके अलावा बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग-मोशन पिक्चर कैटेगरी का अवॉर्ड 'दि ग्रेटेस्ट शो मैन' के लिए बेंज पासेक और जस्टिन पॉल के नाम रहा।

किसको मिला कौनसा अवार्ड

1. बेस्ट फिल्म- थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइड एबिंग मिसौरी

2. बेस्ट एक्टर, मोशन पिक्चर ड्रामा- गैरी ओल्डमेन

3. बेस्ट एक्ट्रेस, मोशन पिक्चर ड्रामा- फ्रांसेस मेकडोरमंड

4. बेस्ट परफॉर्मेंस (एक्टर) मोशन पिक्चर, म्यूजिकल/कॉमेडी- जेम्स फ्रैंको (दि डिजास्टर आर्टिस्ट)

5. बेस्ट परफॉर्मेंस (एक्टर) सपोर्टिंग रोल मोशन पिक्चर - सैम रॉकवेल (थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइड एबिंग)

6. बेस्ट स्क्रीनप्ले, मोशन पिक्चर - मार्टिन मैक्डॉनाग (थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइड एबिंग)

7. बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग, मोशन पिक्चर - दिस इज मी (दि ग्रेटेस्ट शोमैन)

8. बेस्ट मोशन पिक्चर, एनिमेटेड - कोको

9. बेस्ट मोशन पिक्चर, फॉरन लैंग्वेज - इन दि फेड

10. निर्देशक गुइलेरमो डेल तोरो को ‘द शेप ऑफ वॉटर’ के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के पुरस्कार से नवाजा गया।

11. बेस्ट परफॉर्मेंस (एक्ट्रेस) सपोर्टिंग रोल मोशन पिक्चर - एलिसन जेनी (आई टोन्या)

12. बेस्ट डायरेक्टर, मोशन पिक्चर - गुलिर्मो डेल टोरो (दि शेप ऑफ वॉटर)

और पढ़ें: गूगल ने बॉलीवुड की 'स्टंट क्वीन' नाडिया का बनाया खास डूडल

टीवी जगत इनका रहा बोलबाला

1. बेस्ट परफॉर्मेंस एक्टर, टीवी सीरीज, ड्रामा- स्टर्लिंग के ब्राउन (दिस इज अस)

2. बेस्ट परफॉर्मेंस एक्ट्रेस, टीवी सीरीज, ड्रामा अवार्ड एलिजाबेथ मॉस (दि हैंडमेड्स टेल)

3. बेस्ट टीवी सीरीज, ड्रामा - दि हैंडमेड्स टेल

4. बेस्ट परफॉर्मेंस इन टीवी सीरीज (एक्ट्रेस) म्यूजिकल/कॉमेडी - रेचल ब्रॉसनहन (दि मार्वलस मिसेज मेजल)

5. बेस्ट टीवी सीरीज, म्यूजिकल/कॉमेडी - दि मार्वलस मिसेज मेजल (अमेजन)

6. भारतीय मूल के अभिनेता अजीज अंसारी को म्यूजिकल/कॉमेडी श्रेणी में टेलीविजन सीरिज ‘द मास्टर ऑफ नन’ में अपनी भूमिका के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला हैं।

7. बेस्ट परफॉर्मेंस इन लिमिटेड सीरीज/मोशन पिक्चर फॉर टीवी (एक्टर) - इवान मैकग्रेगर (फार्गो)

8. बेस्ट परफॉर्मेंस सपोर्टिंग रोल इन सीरीज, लिमिटेड सीरीज/मोशन पिक्चर फॉर टीवी (एक्ट्रेस) - लॉरा डर्न (बिग लिटिल लाइज)

9. बेस्ट परफॉर्मेंस इन लिमिटेड सीरीज/मोशन पिक्चर फॉर टीवी (एक्ट्रेस) - निकोल किडमैन (बिग लिटिल लाइज)

10. बेस्ट टीवी लिमिटेड सीरीज/मोशन पिक्चर फॉर टीवी - बिग लिटिल लाइज (एचबीओ)

11. बेस्ट परफॉर्मेंस सपोर्टिंग रोल इन सीरीज, लिमिटेड सीरीज/मोशन पिक्चर फॉर टीवी (एक्टर) - एलेग्जेंडर स्कार्सगार्ड

इस बार का गोल्डन ग्लोब लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड ओपरा विनफ्रे को मिला है गोल्डन अवार्ड्स में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी अश्वेत महिला को लाइफ टाइम एचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया है।

बता दें कि गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड की शुरूआत 1944 में हुई थी और इस अवॉर्ड समारोह को वर्ल्डवाइड करीब 167 देशों में ब्रॉडकास्ट किया जाता है।

और पढ़ें: Golden Globe Awards: भारतीय मूल के अजीज अंसारी ने जीता बेस्ट एक्टर अवॉर्ड

Source : News Nation Bureau

Award Ceremony Golden Globe Awards 2018 75th Golden Globe Awards James Franco
Advertisment
Advertisment