फिल्म निर्माता हार्वे वाइंस्टीन यौन उत्पीड़न का दोषी: US media

हॉलीवुड अभिनेत्रियों के यौन उत्पीड़न के आरोपी निर्माता हार्वे वाइंस्टीन (Harvey Weinstein) को दोषी करार दे दिया गया है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
फिल्म निर्माता हार्वे वाइंस्टीन यौन उत्पीड़न का दोषी: US media

पूर्व फिल्म निर्माता हार्वे वाइंस्टीन( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

हॉलीवुड अभिनेत्रियों के यौन उत्पीड़न के आरोपी निर्माता हार्वे वाइंस्टीन (Harvey Weinstein) को दोषी करार दे दिया गया है. इसकी जानकारी यूएस मीडिया ने दी है. इससे पहले उन्होंने शुक्रवार को न्यूयॉर्क पुलिस के सामने सरेंडर किया था. पिछले वर्ष ही उन पर अभिनेत्रियों के साथ-साथ करीब 70 महिलाओं ने रेप और दुर्व्यव्हार के आरोप लगाए थे. इन खुलासों के बाद ही पहले हॉलीवुड और पूरी दुनिया में मी टू (MeToo) अभियान बड़े स्तर पर शुरू हुआ था. इस अभियान के तहत सोशल मीडिया पर कई महिलाएं अपने साथ हुए यौन उत्पीड़न का खुलासा कर चुकी हैं. बता दें कि वाइंस्टीन हॉलीवुड के बड़े प्रोड्यूसर्स में शुमार हैं. वे प्रसिद्ध मीरामैक्स स्टूडियो के सह-संस्थापक हैं.

यह भी पढे़ंःताजमहल को देख कर ट्रंप ने कहा, 'वाह ताज', लिखा Thank you India!

10 लाख डॉलर की जमानत पर रिहा हुए थे हार्वे वाइंस्टीन

बता दें कि हॉलीवुड के मशहूर निर्माता हार्वे वाइंस्टीन रेप और यौन उत्पीड़न के आरोप में 10 लाख डॉलर की जमानत पर रिहा हो गए थे. वेबसाइट 'बीबीसी डॉट कॉम' के मुताबिक, वाइंस्टीन (66) ने शुक्रवार को पुलिस के सामने सरेंडर किया था. वह जीपीएस ट्रैकर पहनने और अपना पासपोर्ट सौंपने के लिए भी राजी हो गए हैं.

उन्होंने पहले और तीसरे दर्जे के रेप के आरोप में दोषी नहीं ठहराए जाने और अपने आरोपपत्र में पहले दर्जे का आपराधिक यौन कृत्य करने का अपराधी नहीं ठहराए जाने की गुहार लगाई थी. वाइंस्टीन पर 70 से ज्यादा महिलाओं ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं, हालांकि आरोप उनमें से केवल दो महिलाओं से संबंधित हैं. कुछ आरोप दशकों पुराने हैं.

यह भी पढे़ंः उत्तर-पूर्वी दिल्ली में CAA को लेकर हिंसा, हेड कांस्टेबल की मौत; ACP-DCP घायल

अभियोजकों ने कहा कि वाइंस्टीन को रेप के दो मामले और यौन अपराध के एक मामले में आरोपी बनाया गया है, ये आरोप दो महिलाओं से संबंधित है, जिनकी पहचान नहीं हो पाई.प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जब अभियोजक जमानत समझौते की रूपरेखा तैयार कर रहे थे, तब वाइनस्टाइन का चेहरा पीला पड़ा हुआ था और वह शून्य में देख रहा था. मामला कुछ दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया था.

bollywood Harvey Weinstein US Media Miramax Film Studio
Advertisment
Advertisment
Advertisment