Oscars 2017: 'मूनलाइट' को बेस्ट फिल्म तो 'ला ला लैंड' को मिले 6 अवार्ड्स, पढ़ें ऑस्कर विनर्स की पूरी लिस्ट

भारतीय मूल के एक्टर देव पटेल ऑस्कर अवॉर्ड पाने से चूक गए। वहीं, बेस्ट फिल्म के लिए पहले 'ला ला लैंड' का नाम लिया गया, लेकिन बाद में इसे सही कर 'मूनलाइट' को अवॉर्ड दिया गया।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
Oscars 2017: 'मूनलाइट' को बेस्ट फिल्म तो 'ला ला लैंड' को मिले 6 अवार्ड्स, पढ़ें ऑस्कर विनर्स की पूरी लिस्ट

फोटो साभार: ट्विटर

Advertisment

अमेरिका के लॉस एंजेलिस में रविवार रात 89वां ऑस्कर अवॉर्ड समारोह आयोजित हुआ। पूरी दुनिया के कलाकारों में इस सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार को पाने के लिए होड़ मची रही। फिल्म 'ला ला लैंड' को बेस्ट डायरेक्शन का अवॉर्ड मिला। इस फिल्म को 6 अवॉर्ड मिले। एम्मा स्टोन को बेस्ट एक्ट्रेस (La La Land) तो कैस़े अफ्लेक को बेस्ट एक्टर (Manchester by the Sea) का अवॉर्ड मिला। फिल्म 'मूनलाइट' ने 'ला ला लैंड' को पीछे छोड़ ऑस्कर अपने नाम कर लिया है।

भारतीय मूल के एक्टर देव पटेल ऑस्कर अवॉर्ड पाने से चूक गए। बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए देव पटेल को कड़ी टक्कर देने वाले महेर्शाला अली ने यह अवॉर्ड अपने नाम कर लिया। अली पहले मुस्लिम एक्टर हैं, जिन्हें ऑस्कर मिला है। वहीं बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड वाओला डेविस को फिल्म Fences के लिए मिला।

ये भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा ने एक बार फिर रेड कार्पेट पर बिखेरा जलवा

किस-किस को मिला अवॉर्ड:

एक्टर इन सपोर्टिंग रोल: महेर्शाला अली (मूनलाइट)

मेकअप एंड हेयरस्टाइलिंग: अलेज्जांड्रो बरटोलैज्जी, जॉर्जियो ग्रिगोरिनी, क्रिस्टोफर नेल्सन (सुसाइड स्क्वैड)
कॉस्ट्यूम डिजाइन: कॉलीन एट्वुड (फंटैस्टिक बीस्ट एंड वेयर टू फाइंड देम)
डॉक्यूमेंट्री (फीचर): ओ जे (मेड इन अमेरिका)
साउंड एडिटिंग: सिल्वैन बैलेमारे (अराइवल)
साउंड मिक्सिंग: केविन ओ कॉनल, एंडी राइट, रॉबर्ट मैकन्जी, और पीटर ग्रेस (हॉक्सॉव रिड्ज)
बेस्ट एक्ट्रेस (सपोर्टिंग रोल): विओला डेविस (फेनसेस)

फॉरेन लैंग्वेज फिल्म: द सेल्समैन (ईरान)

ये भी पढ़ें: देव पटेल चूके, अवॉर्ड जीतने वाले पहले मुस्लिम एक्टर बने महेर्शाला अली

एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म: पाइपर

एनिमेटेड फीचर फिल्म: जूटोपिया

प्रोडक्शन डिजाइन: डेविस वास्को और सैंडी रेनॉल्ड्स (ला ला लैंड)
विजुअल इफेक्ट्स: रॉबर्ट लेगाटो, एडम वाल्डेज, एंड्रीयू जोन्स और डेन लेमॉन (द जंगल बुक)

फिल्म एडिटिंग: जॉन गिलबर्ट (हॉक्सॉव रिड्ज)
डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म: द व्हाइट हेल्मेट
लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म: सिंग
सिनेमेटोग्राफी: लाइनस सैंडग्रिन (ला ला लैंड)
ऑरिजिनल स्कोर: जस्टिन हर्वित्ज (ला ला लैंड)
ऑरिजिनल सॉन्ग: सिटी ऑफ स्टार्स (ला ला लैंड)

ऑरिजिनल स्क्रीनप्ले: केनेथ लॉनेरगन (मेनचेस्टेर बाई द सी)
एडेप्टेड स्क्रीनप्ले: बैरी जैन्किंस और टैरल एल्विन मैक्क्रेनी (मूनलाइट)
बेस्ट डायरेक्टर: डेमियन चैजल (ला ला लैंड)

बेस्ट एक्टर: कैसे अफ्लेक (मेनचेस्टेर बाई द सी)

बेस्ट एक्ट्रेस: एम्मा स्टोन (ला ला लैंड)

बेस्ट पिक्चर: मूनलाइट

ये भी पढ़ें: स्वस्थ बालों के लिए खूब पिएं पानी, जावेद हबीब ने और भी बताएं टिप्स

Source : News Nation Bureau

oscars 2017 winners list
Advertisment
Advertisment
Advertisment