हॉलीवुड अभिनेत्री निकोल किडमैन (Nicole Kidman) का कहना है कि उन्होंने हमेशा मातृत्व को एक सफर के रूप में देखने की कोशिश की है और वह हमेशा इस बात को याद रखती हैं कि 'प्रेम ही पर्याप्त है.' डेलीमेल डॉट को डॉट यूके की एक रिपोर्ट के मुताबिक, टाटलर पत्रिका को दिए एक इंटरव्यू में किडमैन ने खुलकर अपने बच्चों की परवरिश को लेकर बात की और साथ ही उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया कि उनके पिता के निधन के बाद उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ने के बावजूद किस तरह से उन्होंने चीजों को संभाला.
यह भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण पर 'धीमे-धीमे' चढ़ रहा है कार्तिक आर्यन का सुरूर, करना चाहती हैं ये काम
निकोल किडमैन (Nicole Kidman) ने इसाबेला (26) को गोद लिया है और उनके पूर्व पति टॉम क्रूज से उन्हें एक बेटा है, जिसका नाम कोनोर (24) है और इसके साथ ही पति केथ अर्बन से उन्हें दो बेटियां संडे (11) और फेथ (8) भी हैं.
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड में भी बन चुकी हैं Homosexuality पर फिल्में, बैन होने के साथ ही मच चुका है बवाल
यह भी पढ़ें: अर्जुन कपूर की बहन अंशुला ने कहा- अभिनय मेरे बस का नहीं
किडमैन ने कहा, 'मेरे ख्याल से मातृत्व एक सफर ही है और इसमें कुछ सही या गलत नहीं होता है, बस बच्चे अलग-अलग होते हैं. मुझे अपनी दादी मां से यह सलाह मिली है. उन्होंने मुझसे कहा था, 'हर बच्चे की किस्मत में मुसीबत लिखी होती है. आप कहां पैदा होते हैं, किस एक चीज के खिलाफ होते हैं, आपके माता-पिता अलग हो जाते हैं, तो परेशानी हमेशा बनी ही रहती है और सबसे अहम बात तो यह है कि प्यार ही पर्याप्त है.' मैं हमेशा इस बात को सोचती हूं. प्रेम ही सबकुछ है.'
Source : आईएएनएस