Advertisment

विंस्टीन 10 लाख डॉलर की जमानत पर रिहा, 70 से ज्यादा महिलाओं ने लगाए थे रेप के आरोप

हॉलीवुड के मशहूर निर्माता हार्वे वाइनस्टाइन रेप और यौन उत्पीड़न के आरोप में 10 लाख डॉलर की जमानत पर रिहा हो गए।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
विंस्टीन 10 लाख डॉलर की जमानत पर रिहा, 70 से ज्यादा महिलाओं ने लगाए थे रेप के आरोप

हॉलीवुड के मशहूर निर्माता हार्वे वाइनस्टाइन

Advertisment

हॉलीवुड के मशहूर निर्माता हार्वे वाइनस्टाइन रेप और यौन उत्पीड़न के आरोप में 10 लाख डॉलर की जमानत पर रिहा हो गए।

वेबसाइट 'बीबीसी डॉट कॉम' के मुताबिक, वाइनस्टाइन (66) ने शुक्रवार को पुलिस के सामने सरेंडर किया था। वह जीपीएस ट्रैकर पहनने और अपना पासपोर्ट सौंपने के लिए भी राजी हो गए हैं।

उन्होंने पहले और तीसरे दर्जे के रेप के आरोप में दोषी नहीं ठहराए जाने और अपने आरोपपत्र में पहले दर्जे का आपराधिक यौन कृत्य करने का अपराधी नहीं ठहराए जाने की गुहार लगाई।

वाइनस्टाइन पर 70 से ज्यादा महिलाओं ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं, हालांकि आरोप उनमें से केवल दो महिलाओं से संबंधित हैं। कुछ आरोप दशकों पुराने हैं।

अभियोजकों ने कहा कि वाइनस्टाइन को रेप के दो मामले और यौन अपराध के एक मामले में आरोपी बनाया गया है, ये आरोप दो महिलाओं से संबंधित है, जिनकी पहचान नहीं हो पाई।

और पढ़ें: 'पाकीजा' एक्ट्रेस गीता कपूर का निधन, बच्चों ने छोड़ दिया था अकेला

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जब अभियोजक जमानत समझौते की रूपरेखा तैयार कर रहे थे, तब वाइनस्टाइन का चेहरा पीला पड़ा हुआ था और वह शून्य में देख रहा था।

मामला 30 जुलाई तक स्थगित कर दिया गया है।

अदालत के बाहर वाइस्टाइन के वकील बेन ब्रेफमैन ने पत्रकारों को बताया कि उनके मुवक्किल अपराधी नहीं होने की याचिका देंगे।

न्यूयॉर्क पुलिस विभाग ने एक बयान जारी कर यौन उत्पीड़न की शिकार महिलाओं का साहस कर सामने आने और न्याय की मांग करने के लिए आभार जताया है।

और पढ़ें: IPL 2018 : टिकट करना पड़ा कैंसिल, KKR की हार पर ये बोले शाहरुख खान

Source : IANS

Harvey Weinstein
Advertisment
Advertisment
Advertisment