कोरोना वायरस के खात्मे के लिए शोध का हिस्सा बनने को तैयार हैं हॉलीवुड स्टार मैडोना
मैडोना (Madonna) ने कहा, 'मैं आभारी हूं कि मैं कोविड-19 का इलाज खोजने में अनुसंधान का एक हिस्सा बन सकती हूं! और उन लोगों के लिए चीजें स्पष्ट करना चाहती हूं जो सेंशेसनल सुर्खियों पर भरोसा कर रहे हैं'
हॉलीवुड पॉप सुपरस्टार मैडोना (Madonna) का कहना है कि उन्हें अपने प्रसिद्ध टूर मैडम एक्सटूर के अंत के दौरान ही फ्रांस में नोवल कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण हुआ होगा. हालांकि साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह बीमार नहीं हैं. एसशोबिज डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में मैडोना (Madonna) का कोरोनो वायरस एंटीबॉडीज टेस्ट पॉजीटिव आया है, लेकिन वह बीमार नहीं हैं. उन्होंने इस अफवाह को खारिज कर दिया है कि वह गंभीर रूप से बीमार हैं.
मैडोना (Madonna) ने कहा, 'मैं आभारी हूं कि मैं कोविड-19 का इलाज खोजने में अनुसंधान का एक हिस्सा बन सकती हूं! और उन लोगों के लिए चीजें स्पष्ट करना चाहती हूं जो सेंशेसनल सुर्खियों पर भरोसा कर रहे हैं, उन्हें इस वायरस की प्रकृति पर शोध करने की आवश्यकता है.'
मैडोना (Madonna) ने कहा कि वह पेरिस टूर के अंत में बीमार पड़ी थीं. मैडोना (Madonna) ने आगे कहा, 'जब आपका एंटीबॉडीज टेस्ट पॉजिटिव आता है तो इसका मतलब है कि आप में वह वायरस है जो कि मैं पहले ही स्पष्ट कर चुकी हूं अपने पेरिस टूर के अंत में शो के सात सप्ताह पहले मैं और कई अन्य कलाकार बीमार थे. लेकिन उस समय हम सभी ने सोचा कि हमें बहुत बुरा फ्लू है. भगवान का शुक्र है कि हम सभी स्वस्थ हैं और अब ठीक हैं. आशा है कि बैंड वैगन जम्पर्स के लिए चीजें साफ हो जाएंगी! ज्ञान ही शक्ति है!'