हॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता टॉम हैंक्स (Tom Hanks) और उनकी पत्नी रीटा विल्सन (Rita Wilson) कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमित हैं, इस बात का खुलासा होने के बाद हॉलीवुड में हलचल की स्थिति पैदा हो गई, सितारों ने इस विषय पर चिंता जताते हुए उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की. अकादमी पुरस्कार विजेता अभिनेता टॉम हैंक्स (Tom Hanks) और विल्सन (63) ने बुधवार को बताया कि ऑस्ट्रेलिया में रहने के दौरान वे कोरोना वायरस (Corona Virus) के संक्रमण का शिकार हुए हैं, जहां वह गायक एल्विस प्रेस्ली (Elvis Presley) की बायोपिक की शूटिंग कर रहे थे. वह फिल्म में कर्नल टॉम पार्कर की भूमिका में हैं.
डेलीमेल डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, हैंक्स और उनकी पत्नी के कोरोनावायरस से जूझने की खबर पर हॉलीवुड के तमाम सितारों ने ट्वीट कर अपनी चिंता व्यक्त की. व्हिटनी कमिंग्स ने लिखा, 'ऐसा लग रहा है कि इसने उस सेलेब को घेर लिया है, जिसकी हम सबसे ज्यादा परवाह करते हैं.'
Would it be rude to send Tom Hanks a volleyball while he’s in quarantine?
मार्लोन वायंस ने लिखा, 'हे भगवान टॉम!! तुम हमेशा हर चीज में फर्स्ट रहे हो. पहले एमी विजेता, पहले ऑस्कर विजेता, कोरोनावायरस से ग्रस्त हुआ हॉलीवुड का पहला सितारा.' जैक ब्लैक ने लिखा, 'तुम्हें प्यार भेज रहा हूं.'
एंजी हार्मन ने लिखा, 'नहीं! जल्दी ठीक हो जाइए और घर सुरक्षित पहुंचे.'
आपको बता दें कि दुनियाभर में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस (Corona Virus) के कहर से बॉलीवुड और हॉलीवुड भी परेशान है. कोरोना वायरस (Corona Virus) के तेजी से फैलते संक्रमण और विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) की तरफ से इसे महामारी घोषित किया गया है.