Advertisment

WATCH: होस्ट सेठ मेयर्स ने मजाकिया अंदाज में की 'गोल्डन ग्लोब्स' की शुरुआत, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर ली चुटकी

कॉमेडियन सेठ मेयर्स ने 75वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड के मेजबान के तौर पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और हॉलीवुड के यौन उत्पीड़न स्कैंडल पर चुटकी लेते हुए मजाकिया अंदाज के साथ समारोह की शुरुआत की।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
WATCH: होस्ट सेठ मेयर्स ने मजाकिया अंदाज में की 'गोल्डन ग्लोब्स' की शुरुआत, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर ली चुटकी

कॉमेडियन सेठ मेयर्स ( फोटो - ग्लोब अवॉर्ड वीडियो स्क्रीनशॉट)

Advertisment

कॉमेडियन सेठ मेयर्स ने 75वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड के मेजबान के तौर पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और हॉलीवुड के यौन उत्पीड़न स्कैंडल पर चुटकी लेते हुए मजाकिया अंदाज के साथ समारोह की शुरुआत की। उन्होंने उपस्थित लोगों का स्वागत करते हुए कहा, 'नमस्कार देवियों और शेष सज्जनों।' उन्होंने कहा कि कई महीने में यह पहला मौका है जब पुरुषों को अपने नाम को पुकारे जाने पर डर नहीं लगेगा।

मेयर्स ने हॉलीवुड ने केविन स्पेसी और हार्वे वींस्टीन का मजाक बनाया, जिन पर कथित तौर पर अपने रुतबे का इस्तेमाल कर महिलाओं का यौन उत्पीड़न करने का आरोप है। गोल्डेन ग्लोब अवॉर्ड शो का आयोजन यहां रविवार को किया गया।

और पढ़ें: Golden Globe Awards: भारतीय मूल के अजीज अंसारी ने जीता बेस्ट एक्टर अवॉर्ड

मेयर्स ने कहा, 'बहुत से लोग सोचते हैं कि आज रात के शो की मेजबानी एक महिला को करनी चाहिए थी और वे सही हो सकते हैं, लेकिन आपको यह जानकर थोड़ा अच्छा महसूस हो तो मैं बता दूं कि हॉलीवुड में मैं कोई ताकतवर शख्स नहीं हूं।'

मेयर्स जो पहली बार गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स की मेजबानी कर रहे थे, उन्होंने यौन उत्पीड़न के आरोपों में घिरे अभिनेता केविन स्पेसी पर भी निशाना साधा। जिन पर कथित तौर पर अपने रुतबे का इस्तेमाल कर महिलाओं का यौन उत्पीड़न करने का आरोप है।

उन्होंने कहा, 'इस साल जो कुछ भी हुआ, उसके बावजूद शो जारी रहेगा। उदाहरण के तौर पर मुझे यह जानकर खुशी हुई कि वे 'हाउस ऑफ कार्ड्स' का एक और सीजन बना रहे हैं। क्या क्रिस्टोफर प्लमर उसके लिए भी मौजूद हैं? मुझे उम्मीद है कि वह दक्षिणी उच्चारण में बोल पाएंगे क्योंकि केविन स्पेसी तो ऐसा बिल्कुल नहीं कर पाए।'

मेयर्स ने यह कटाक्ष फिल्म 'ऑल द मनी इन द वर्ल्ड' में प्लमर के स्पेसी का स्थान लेने के संदर्भ में किया था। गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स का प्रसारण भारत में वीएच1, कॉमेडी सेंट्रल और कलर्स इंफिनिटी पर सोमवार सुबह हुआ।

और पढ़ें: Golden Globe Awards 2018: पहली बार मिला अश्वेत महिला को लाइफ टाइम एचीवमेंट अवॉर्ड, पढ़े पूरी विनर लिस्ट

Source : IANS

Award Ceremony Golden Globe Awards 2018 75th Golden Globe Awards Seth Meyers
Advertisment
Advertisment
Advertisment