Advertisment

Grammy Awards 2023 : Ricky Cage ने तीसरी बार अवॉर्ड अपने नाम कर बढ़ाया देश का मान, तो भारतीय फैशन डिजाइनर ने भी मौके पर लगाया चौका

संगीत जगत के लिए ग्रैमी अवॉर्ड्स (Grammy Awards) बहुत ही बड़ा इवेंट है. जो कोरोना महामारी के बाद इस साल लॉस एंजिल्स में आयोजित किया गया. इसकी मेजबानी ट्रेवर नूह ने की.

author-image
Pallavi Tripathi
एडिट
New Update
grammy awards 2023

Grammy Awards 2023 ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Grammy Awards 2023 : संगीत जगत के लिए ग्रैमी अवॉर्ड्स (Grammy Awards) बहुत ही बड़ा इवेंट है. जो कोरोना महामारी के बाद इस साल लॉस एंजिल्स में आयोजित किया गया. इसकी मेजबानी ट्रेवर नूह ने की. ग्रैम अवॉर्ड्स 2023 में भारतीय मूल के जाने-माने म्यूजिशियन रिकी केज (Ricky Cage) को सम्मानित किया गया. इसके अलावा तमाम विदेशियों को भी पुरस्कृत किया गया. इवेंट से विजोताओं की लिस्ट सामने आ गई है. जिस बारे में आज हम आपको बताएंगे. साथ ही आपको उस फेमस हॉलीवुड सिंगर के बारे में बताएंगे, जिन्होंने ग्रैम अवॉर्ड्स में इंडियन फैशन डिजाइनर गौरव गुप्ता (Gaurav Gupta) की ड्रेस स्टाइल की. 

publive-image

रिकी केज
सबसे पहले भारत को गौरवान्वित करने वाले रिकी केज की बात कर लें, तो उन्हें साल 2023 में 'डिवाइन टाइड्स' के लिए बेस्ट इमर्सिव ऑडियो एल्बम की कैटेगरी में स्टीवर्ट के साथ यह अवॉर्ड दिया गया. आपको बता दें कि ये कोई पहला मौका नहीं है, जब रिकी को ग्रैमी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया हो, बल्कि इससे पहले भी दो बार वो ग्रैमी अवॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं. 

publive-image

हैरी स्टाइल्स
हैरी स्टाइल्स ने 'बेस्ट पॉप वोकल एल्बम' की कैटेगरी में अपने एल्बम 'हैरी हाउस' के लिए ग्रैमी 2023 अपने नाम किया. गौरतलब है कि उनका ये पहला ग्रैमी अवॉर्ड है. 

publive-image

बियॉन्से
बियॉन्से ने अपने इस साल के ग्रैमी अवॉर्ड के साथ सबसे ज्यादा 30 अवॉर्ड जीतने का रिकॉर्ड बना लिया है. अमेरिकन सिंगर बियॉन्से को इलैक्ट्रॉनिक रिकॉर्डिंग कैटेगरी में उनके सॉन्ग 'ब्रेक माय सोल' में बेस्ट डांस और 'प्लास्टिक ऑफ द सोफा' के लिए बेस्ट ट्रेडिशनल आर एंड बी परफॉर्मेंस की श्रेणी में ये अवॉर्ड दिया गया है. 

publive-image

बैड बन्नी
बैड बन्नी ने ये अवॉर्ड अपने एल्बम 'उन वेरानो सिन टी' के लिए अपने नाम किया. उन्हें ये सम्मान 'बेस्ट म्यूजिका अर्बाना एल्बम' कैटेगरी के लिए दिया गया है. 

publive-image

सैम स्मिथ और किम पेट्रास
दोनों स्टार्स को 'बेस्ट पॉप ड्यूओ' के लिए ग्रैमी पुरस्कार से नवाजा गया. यह अवॉर्ड उन्हें उनके सॉन्ग 'अनहोली' के लिए दिया गया है. 

publive-image

बोनी रायट
बोनी ने अपने सॉन्ग 'जस्ट लाइक दैट' के साथ 'सॉन्ग ऑफ द ईयर' कैटेगरी में जगह बनाई और ये अवॉर्ड अपने नाम किया.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Gaurav Gupta (@gauravguptaofficial)

अब आपको बताते चलें कि रिकी केज ने तो अवॉर्ड अपने नाम कर देश का मान बढ़ाया. वहीं, भारतीय फैशन डिजाइनर गौरव गुप्ता के लिए भी ये इवेंट काफी खास रहा. क्योंकि मशहूर अमेरिकन रैपर बेल्कैलिस मार्लेनिस अल्मानजार उर्फ कार्डी बी (Cardi B) ने इस इवेंट में गौरव गुप्ता (Gaurav Gupta) द्वारा डिजाइन की गई ड्रेस स्टाइल की. जिसकी तस्वीरें इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं हैं. 

HIGHLIGHTS

  • कोरोना के बाद ग्रैमी अवॉर्ड्स का हुआ आयोजन
  • ग्रैमी अवॉर्ड्स 2023 में ये स्टार्स हुए पुरस्कृत
  • इन आर्टिस्ट्स ने ऊंचा किया भारत देश का मान
Bollywood News bollywood grammy grammys grammys 2023 Ricky Cage gaurav gupta cardi b
Advertisment
Advertisment