Advertisment

Justin Biber ने अमेरिकन सिटीजनशिप के लिए की शादी!, सेलेना गोमेज से तोड़ा 8 साल पुराना रिश्ता

अमेरिका के दो पॉडकास्टरों ने दावा किया है कि सिंगर जस्टिन बीबर ने अमेरिकी वीजा के लिए शादी की है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है.

author-image
Garima Sharma
एडिट
New Update
justine

Justin Biber ( Photo Credit : FILE PHOTO)

Advertisment

वर्ल्ड फेमस सिंगर जस्टिन बीबर ने अमेरिकन सिटीजनशिप के अपनी पत्नी हैली बीबर से शादी की?, ऐसा कहना है अमेरिका के दो पॉडकास्टरों का, जिन्होंने दावा किया है कि सिंगर जस्टिन बीबर ने अमेरिकी  वीजा के लिए शादी की है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर अब जमकर वायरल हो रहा है. जस्टिन बीबर ने आठ साल तक सेलेना गोमेज़ के साथ बार-बार रिश्ते के बाद साल 2018 में हैली बीबर से शादी कर ली. तब से हैली और जस्टिन बीबर सोशल मीडिया पर काफी नेगेटिव पब्लिसिटी बटोर रहे हैं.

जस्टिन ने वीजा के लिए की हैली से शादी

हाल ही में वायरल इंस्टाग्राम वीडियो में, दो पॉडकास्टरों का दावा है कि जस्टिन बीबर ने वीजा के लिए हैली बीबर से शादी की. लेकिन सिंगर के फैंस को ये बात पसंद नहीं आ रही, और फैंस इन दावों से आहत हुए और वीडियो की नेगेटिव कमेंट्स कर रहे हैं. लेकिन ऐसे में यह सावल भी उड़ रहा है कि क्या सच में जस्टिन बीबर ने सिर्फ अमेरिकन सिटीजनशिप के अपने 8 साल के रिश्ते को खत्म कर हैली बीबर से शादी कर लिया.

अमेरिका के दो पॉडकास्टरों ने किया दावा 

हाल ही के एक इंस्टाग्राम वीडियो में, दो पॉडकास्टरों ने दावा किया कि जस्टिन बीबर ने ड्रेक की तरह ही एक गाने में हिंट दिया है. जस्टिन गाते हैं कि "देखो, 'एरियाना, सेलेना, मेरा वीज़ा इसमें कितना फिस लग गया'. एक फेक्ट यह भी दावा करता है कि लव योरसेल्फ सिंगर ने शादी के दो महीने बाद अमेरिकी वीजा के लिए अप्लाई किया था.

बीबर ने कहा था उनकी शादी थी अरेंज मैरिज

इससे पहले डेमी लोवाटो के साथ एक इंटरव्यू में जस्टिन बीबर ने कहा था, "मुझे लगता है कि क्योंकि वह ईसाई धर्म में पली-बढ़ी थी और उन्हें पता चला कि मुझे लगता है कि यह एक अरेंज मैरिज थी, मुझे पूरा यकीन है. अब पीछे मुड़कर देखने पर पता चलता है कि यह एक अरेंज मैरिज थी, उन्होंने यह पूरा मामला बताया था.

यह भी पढ़ें- Jacqueline Fernandez: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एक्ट्रेस को मिली राहत, विदेश जाने की अनुमति

इस खबर से नाखुश हुए जस्टिन बीबर के फैंस

इस बात से जस्टिन बीबर के फैंस नाखुश थे, उन्होंने इस पर आपत्ति भी जताई थी. एक ने लिखा, “बराक ओबामा ने खुद जस्टिन बीबर को अमेरिकी राष्ट्रीयता देने के लिए बुलाया था. लेकिन जेबी ने मना कर दिया. आप सब ऐसा व्यवहार कर रहे हैं मानो जस्टिन बीबर अमेरिका के सबसे बड़े सेलिब्रिटी नहीं हैं. एक अन्य ने कहा, यह कोई सिद्धांत नहीं है. यह सिर्फ नासमझी भरी गपशप और साजिश है' जस्टिन के पास हमेशा से अमेरिकी वीज़ा था.

Source : News Nation Bureau

जस्टिन बीबर Selena Gomez Justin Biber Justin Bieber American citizenship Justin Bieber marries Hailey Bieber हैली बीबर सेलेना गोमेज
Advertisment
Advertisment
Advertisment