इस फेमस सिंगर ने यौन शोषण का आरोप लगाने वाली महिलाओं पर किया मुकदमा
जस्टिन बीबर (Justin Bieber) ने अपने ऊपर लगे आरोपों का खंडन किया है और सोशल मीडिया के जरिए उन पर आरोप लगाने वाली दो गुमनाम महिलाओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है
हॉलीवुड जस्टिन बीबर (Justin Bieber) ने दो महिलाओं के खिलाफ 2.0 करोड़ डॉलर का मानहानि का मुकदमा दायर किया है. इन महिलाओं ने उन पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. पीपल डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक जस्टिन बीबर (Justin Bieber) ने अपने ऊपर लगे आरोपों का खंडन किया है और सोशल मीडिया के जरिए उन पर आरोप लगाने वाली दो गुमनाम महिलाओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है.
इस 26 वर्षीय गायक ने डेनियल और कादी नाम के खातों के खिलाफ मुकदमा दायर किया है. इन दोनों ने जस्टिन बीबर (Justin Bieber) पर 2014 और 2015 में पीड़ित किए जाने का आरोप लगाया था. इतना ही नहीं जस्टिन बीबर (Justin Bieber) ने मानहानि के हर्जाने के तौर पर में 2.0 करोड़ डॉलर भी मांगे हैं.
Every claim of sexual abuse should be taken very seriously and this is why my response was needed. However this story is factually impossible and that is why I will be working with twitter and authorities to take legal action.
जस्टिन बीबर (Justin Bieber) के वकील ने कहा है, 'डनियल के दावे के अनुसार 9 मार्च, 2014 को फोर सीजन्स होटल में उसका यौन उत्पीड़न किया गया था. जबकि बीबर मार्च 2014 में उस होटल में नहीं थे. उन्होंने कहा कि ये आरोप झूठे हैं.'
इस मामले में जस्टिन बीबर (Justin Bieber) ने रविवार को ट्वीट किया, 'मैंने अपने पूरे करियर में कई आरोपों को झेला है, लेकिन अपनी पत्नी (हैली बाल्डविन) और टीम के साथ बात करने के बाद मैंने इस मुद्दे पर बोलने का फैसला किया है. अफवाह अलग बात है लेकिन यौन उत्पीड़न के मामले को मैं हल्के में नहीं ले सकता हूं. यह आरोप तथ्यात्मक रूप से गलत हैं और मैं इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करूंगा.'