अंतर्राष्ट्रीय पॉप गायिका केटी पेरी इन दिनों आलोचनाओं का सामना कर रही है। इंस्टाग्राम पर मां काली की साझा की गई एक तस्वीर की वजह से उन्हें भारतीयों के गुस्से का सामना करना पड़ा।
केटी पेरी ने मां काली की तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए लिखा, 'करंट मूड' (वर्तमान मूड)।
बहुत से लोगों को उनकी ये बात पसंद नहीं आई और इसी के चलते उनकी आलोचना की गई।
केटी ने अपने मूड को जाहिर करने के लिए ये तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर साझा की थी। इसके लिए उन्हें उनकी काफी आलोचना की गई। लोगों का कहना है कि वे अपने मूड को दर्शाने के लिए इस तरह भारतीय देवी के चित्र की तस्वीर का इस्तेमाल नहीं कर सकती।
current mood
A post shared by KATY PERRY (@katyperry) on Apr 18, 2017 at 6:57pm PDT
एक इंस्टाग्राम यूजर ने कहा, 'यह हिंदू समुदाय के लिए थोड़ा आपत्तिजनक है क्योंकि इस तस्वीर और देवी के पीछे का अर्थ कुछ और प्रदर्शित करता है। पता नहीं आप क्या कहना चाहती थीं मगर यह शक्ति और बहादुरी का प्रतीक है।'
केटी पेरी के खिलाफ कई अपशब्द का भी प्रयोग हुआ लेकिन कुछ यूजर्स ने केटी पेरी का बचाव भी किया। एक यूजर ने लिखा, 'मैम प्लीज इस नफरत पर ध्यान मत दीजिए। हम में से कुछ ने हर बात पर असहज होने की आदत पाल ली है, यह एक राष्ट्रीय टाइम पास बन गया है।'
और पढ़ें: 'अमर अकबर एंथनी' पर किताब देख खुश हुए अमिताभ बच्चन, ऐसे बयां की अपनी खुशी
आपको बता दे कि साल 2010 में उन्होंने रसेल ब्रांड से हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार राजस्थान में शादी की थी। अब वे दोनों अलग हो गए है।
इससे पहले ऑनलाइन वेबसाइट अमेजन पर हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीर वाले पायदान बेचने का मामला खूब गर्माया था। फिर तिंरगा झंडा वाले पायदान की बिक्री भी ये ऑनलाइन वेबसाइट विवादों में रही थी।
और पढ़ें: 'ट्यूबलाइट' में सलमान खान का ऐसा होगा लुक, जारी हुआ नया पोस्टर
Source : News Nation Bureau