Advertisment

बेटी कैरी फिशर की मौत के एक दिन बाद ही मां डेबी रेनॉल्ड्स ने तोड़ा दम

हॉलीवुड दिग्गज अदाकारा डेबी रेनॉल्ड्स का 84 साल की उम्र में निधन हो गया।

author-image
Soumya Tiwari
एडिट
New Update
बेटी कैरी फिशर की मौत के एक दिन बाद ही मां डेबी रेनॉल्ड्स ने तोड़ा दम

मां डेबी रेनॉल्ड्स के साथ कैरी फिशर

Advertisment

हॉलीवुड दिग्गज अदाकारा डेबी रेनॉल्ड्स का 84 साल की उम्र में निधन हो गया। डेबी रेनॉल्ड्स ने कई दशकों तक फिल्मों और टीवी पर अपनी अदाकारी से अपार लोकप्रियता हासिल की। एक दिन पहले ही डेबी रेनॉल्ड्स की बेटी और मशहूर हॉलीवुड एक्ट्रेस कैरी फिशर का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था।

'न्यूयॉर्क टाइम्स' के मुताबिक, डेबी (84) को दिल का दौरा पड़ने के बाद बुधवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रेनॉल्ड्स बेटी कैरी फिशर के निधन के एक दिन बाद दुनिया को अलविदा कह गईं। डेबी को 1952 की म्यूजिकल फिल्म 'सिंगिंग इन द रेन' में उनकी बेहतरीन अभिनय के लिए याद किया जाता है।

यह भी पढ़ें- 'स्टार वॉर्स' फेम एक्ट्रेस कैरी फिशर का निधन, प्लेन में आया था हार्ट अटैक

एक दिन पहले ही हुआ था कैरी फिशर का निधन

हॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कैरी फिशर का मंगवार को निधन हो गया। स्टार वॉर्स फेम कैरी को विमान यात्रा के दौरान दिल का दौरा पड़ा था। कैरी फिशर बीते शुक्रवार को लॉस एंजिलिस में हवाई यात्रा कर रही थीं। इसी दौरान उन्होंने दिल का दौरा पड़ने के बाद गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था, लेकिन वह जिंदगी की जंग हार गईं।

यह भी पढ़ें- स्टार वार्स एक्ट्रेस कैरी फिशर की हालत स्थिर

Source : News Nation Bureau

debbie reynolds News in Hindi Carrie Fisher
Advertisment
Advertisment
Advertisment