Advertisment

ऐसा क्या हुआ कि मैडोना ने कहा- मुझे 60 साल की होने की सजा मिल रही है

चार दशकों में दुनियाभर में 300 मिलियन से भी अधिक रिकॉर्ड बेचने वाली मैडोना ने ब्रिटिश वोग के एक साक्षात्कार में उम्रवाद की लड़ाई के खिलाफ खुल कर बात की.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
ऐसा क्या हुआ कि मैडोना ने कहा- मुझे 60 साल की होने की सजा मिल रही है
Advertisment

गायिका मैडोना ने संगीत जगत में उम्रवाद के खिलाफ अपनी लड़ाई के बारे में खुल कर बात की है. गायिका ने कहा कि 60 साल की होने की वजह से उन्हें सजा दी जा रही है. डेलीमेल डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के अनुसार चार दशकों में दुनियाभर में 300 मिलियन से भी अधिक रिकॉर्ड बेचने वाली मैडोना ने ब्रिटिश वोग के एक साक्षात्कार में उम्रवाद की लड़ाई के खिलाफ खुल कर बात की.

मैडोना ने कहा, "लोग हमेशा मुझे किसी न किसी वजह से चुप कराने की कोशिश करते रहे हैं. यह कहकर कि 'मैं सुंदर नहीं हूं', 'मैं अच्छा गाना नहीं गाती', 'मैं प्रतिभावान नहीं हूं, और अब यह कहकर कि 'मैं अब युवा नहीं रही'."

उन्होंने आगे कहा, "अब मैं उम्रवाद से लड़ाई लड़ रही हूं. अब वे मुझे 60 साल की होने को लेकर सजा दे रहे हैं."

Source : IANS

Hollywood Singer Madona fight against ageism Madona
Advertisment
Advertisment
Advertisment